400 health workers will be the first to get Kovid vaccine in Kasganj
400 health workers will be the first to get Kovid vaccine in Kasganj

कासगंज में सबसे पहले 400 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा कोविड टीका

कासगंज, 14 जनवरी (हि.स.)। जिले की चार स्वास्थ्य इकाईयों में 16 जनवरी को कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। गुरुवार को जिला कोविड वैक्सीनेशन प्वाइंट पर वैक्सीन भी आ चुकी है। जिसे सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर पहुंचा दिया गया। टीकाकरण में चार स्वास्थ्य इकाइयों पर 400 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना टीका लगाया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.अंजुश सिंह ने बताया कि कासगंज में जिला अस्पताल मामो, मिशन अस्पताल व गंजडुंडवारा, सोरों, प्रत्येक स्वास्थ्य इकाई पर 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड का टीका लगेगा। 5425 स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण का लक्ष्य है। कासगंज में सरकारी और गैर सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या 5425 है, जिन्हें पहले चरण में टीका लगाया जाना है। इन सभी को टीकाकरण करने का जिम्मा 300 चुनिंदा स्वास्थ्य कर्मियों के ऊ पर डाला गया है। प्रत्येक सत्र पर तीन-तीन कमरे हैं। प्रतिरक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष, निगरानी कक्ष टीकाकरण के बाद भी तीस मिनट तक विशेषज्ञों की निगरानी में रखा जाएगा। वहां डब्ल्यूएचओ व यूनीसेफ के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि लाभार्थी की पूरी जानकारी टीका कर्मी के पास है। उसकी आईडी का मिलान किया जाएगा। टीकाकरण ड्राइ रन के दौरान सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, लाभार्थी सूची, हाथ धोने की व्यवस्था है। टीकाकरण के बाद स्वास्थ्य कर्मियों की सूची पोर्टल पर अपडेट की जाएगी। प्रतिरक्षण अधिकारी डा.अंजुश सिंह ने बताया कि वेस्टरेज के लिए चार बॉक्स बनाए गए है। टीकाकरण की मेडिकल वेस्ट के निस्तारण को ध्यान मे रखते हुए चार वेस्टरेज बॉक्स नीले रंग के बॉक्स में वॉयल के टूटे हुए कांच को डाला जाएगा। पीले रंग के बॉक्स में यूज की गई कॉटन को डाला जाएगा। लाल रंग के बॉक्स में सीरेंज डाली जाएगी। काले रंग के बॉक्स में अतिरिक्त कचरा डाला जाएगा। प्रतिरक्षण अधिकारी डा.अंजुश सिंह ने निर्देश दिया है कि टीका लगाने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने अपने नियत स्थानों पर सुबह आठ बजे से टीकाकरण शुरू करें। उन्हें साढ़े सात बजे केंद्र पर पहुंचना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in