40-hand-machines-with-batteries-to-sanitize-37-slums-mla
40-hand-machines-with-batteries-to-sanitize-37-slums-mla

बैटरी वाली 40 हैंड मशीनों से 37 मलिन बस्तियों का होगा सेनिटाइजेशन : विधायक

— भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने अपने रुपयों से खरीदा हैंड मशीन कानपुर, 21 मई (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के खात्मे के लिए सेनिटाइजेशन बहुत जरुरी है, लेकिन मलिन बस्तियों में बड़ी मशीनें नहीं जा पा रही हैं। इसको देखते हुए अपने रुपयों से 40 बैटरी वाली हैंड मशीनें खरीदी गई हैं, ताकि मलिन बस्तियों को सेनिटाइजेशन किया जा सके। यह मशीनें विधानसभा की 37 मलिन बस्तियों को सेनिटाइज करेंगी। यह बातें शुक्रवार को भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने कही। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपनी विधानसभा अंतर्गत आने वाली 37 मलिन बस्तियों को पूरा सेनेटाइज करने के लिए बैटरी वाली 40 हैंड मशीनों को खरीदा। विधायक ने कहा कि कार्यकर्ताओं के श्रमदान के माध्यम से उन क्षेत्रों को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिए सैनिटाइज किया जाएगा जहां पर नगर निगम की बड़ी मशीनें मजबूरी में अंदर तक नहीं पहुंच पाई। कार्यकर्ताओं से श्रमदान कराकर लोगों को राहत देने के लिए इन मशीनों को स्वयं के रुपयों से खरीदा गया है। विधायक ने कहा कि इन मशीनों में जितना भी सैनिटाइज करने के लिए केमिकल लगेगा। उसे भी अपने पांडव नगर कार्यालय से निःशुल्क जनता की सेवा के लिए बराबर दिया जाएगा। विधायक ने कहा कि हमारा संकल्प है कि पूरी विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम के माध्यम से एवं सभासदों के माध्यम से तथा अपने कार्यकर्ताओं के श्रमदान के माध्यम से सैनिटाइजर करके लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि एक क्षेत्र में सेनेटाईजेशन पूर्ण होने पर मशीनों को वापस लेकर दूसरे क्षेत्र में इसको भेजा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in