39massab39-actor-shiva-suryavanshi-was-felicitated-by-the-pioneers-and-the-press-club
39massab39-actor-shiva-suryavanshi-was-felicitated-by-the-pioneers-and-the-press-club

'मास्साब 'फिल्म के अभिनेता शिवा सूर्यवंशी का पायनियर्स और प्रेस क्लब ने अभिनंदन किया

चित्रकूट, 31 जनवरी (हि.स.)। देश-विदेश के फ़िल्म महोत्सवों में 'मास्साब' ने ढेरो पुरस्कारों को जीतकर बुंदेलखंड को गौरवान्वित किया है। कानपुर, प्रयागराज और सतना समेत देश के प्रमुख महानगरों के सिनेमा गृहों में रिलीज हुई प्राइमरी शिक्षा की बदहाली पर केंद्रित इस फिल्म को लोगों के साथ-साथ समीक्षकों की भी तारीफें मिल रही हैं। रविवार को प्रमोशन के सिलसिले में चित्रकूट आये फिल्म के मुख्य नायक शिवा सूर्यवंशी 'मास्साब' का इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब और प्रेस क्लब चित्रकूट द्वारा फूलमालाओं से लादकर अभिनंदन किया गया। गौरतलब है कि 'मास्साब' की अनूठी कहानी उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक शिक्षा की पृष्ठभूमि को आधार बनाकर गढ़ी गयी है। "मास्साब" ने अमेरिका में औरलैंडो के फ्लोरिडा में आयोजित कॉस्मिक फ़िल्म फेस्टिवल में बेस्ट ड्रामा फ़िल्म का खिताब जीता था। इस फ़िल्म को राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में बेस्ट फ़िल्म (क्रिटिक च्वाइस), बेस्टर एक्टर (शिवा सूर्यवंशी), स्पेशल एप्रिसिएशन अवॉर्ड (आदित्य ओम) से भी सम्मानित किया गया था। इनके अलावा रांची में आयोजित झारखंड अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में इसे बेस्ट इंस्पीरेशनल फ़िल्म के ख़िताब से भी नवाज़ा गया था। इसे नाशिक में आयोजित दादा साहेब फ़ाल्के नाशिक इंटरनेशनल फ़िल्म महोत्सव में बेस्ट फ़िल्म का पुरस्कार प्राप्त हुआ था। जबकि अहमदाबाद इंटरनेशनल चिल्ड्रेन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में इसे सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार मिला था। फ़िल्म ने जमशे्दपुर में जेएनएन में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म, सर्वश्रेष्ठ एक्टर (शिवा सूर्यवंशी) और बेस्ट मेक-अप का ख़िताब प्राप्त किया था। इंदौर में आयोजित इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ एमपी में फ़िल्म को बेस्ट चिल्ड्रेन फ़िल्म, बेस्ट एक्टर (शिवा सूर्यावंशी) और मोस्ट प्रॊमिसिंग यंग डायरेक्टर (आदित्य ओम) जैसे पुरस्कार मिले थे। मुम्बई में आयोजित कला समृद्धि इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में फ़िल्म को बेस्ट डायरेक्टर (आदित्य ओम), बेस्ट स्टोरी (शिवा सूर्यवंशी) जैसे ख़िताब हासिल हुए थे। इस फ़िल्म का आधिकारिक रूप से कोलकाता इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल, जागरण फ़िल्म फ़ेस्टिवल, कोलकाता इंटरनेशनल चिल्ड्रेन फ़िल्म फ़ेस्टिवल, थर्ड आई एशियन फ़िल्म फ़ेस्टिवल, सिंधुदुर्ग इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल, हेबिटाट फ़िल्म फ़ेस्टिवल और गुवाहाटी फ़िल्म फ़ेस्टिवल के लिए भी चयन हो चुका है। रविववार को फिल्म के प्रोमोशन के सिलसिले में चित्रकूट आये मुख्य अभिनेता शिवा सूर्यवंशी ने बताया मेरा किरदार आशीष सिंह सबको शिक्षा और सामाज़िक समानता के अधिकार में विश्वास रखता हैं। इस किरदार से प्रदेश के एक युवा शिक्षक की आदर्श छवि सिनेमा के माध्यम से पूरी दुनिया तक पहुँचायी। अब फ़िल्म जब फ़िल्म सिनेमगृहो में रिलिज़ हो रही हैं तो हम सब चाहते हैं कि दर्शक मास्साब को अपना प्यार दें। उल्लेखनीय है कि एक एक्टर और एक निर्देशक के तौर पर कई पुरस्कार जीत चुके आदित्य ओम ने फ़िल्म 'मास्साब' का निर्देशन किया है। पुरुषोत्तम स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी मास्साब फ़िल्म का आदित्य ओम ने न सिर्फ़ निर्देशन किया है, बल्कि उन्होंने इस फ़िल्म का स्क्रीनप्ले और संवाद भी लिखे हैं। जबकि इस फ़िल्म की कहानी, अतिरिक्त स्क्रीनप्ले व संवाद शिवा सूर्यवंशी ने लिखे हैं। आलोक जैन इस फ़िल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं, आशीष कुमार एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं और श्रीकांत असाती ने इस फ़िल्म का छायांकन किया है। वहीं प्रकाश झा ने इस फ़िल्म का संपादन, वीरल-लावण ने इस फ़िल्म का पार्श्व संगीत दिया है जबकि महावीर प्रजापति ने इस फ़िल्म को पारंपरिक संगीत से सजाया है। रविववार को फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में चित्रकूट आये फिल्म मास्साब के मुख्य अभिनेता शिवा सूर्यवंशी का पायनियर्स क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव शिवहरे ,प्रेस क्लब चित्रकूट के अध्यक्ष अशोक द्विवेदी, महामंत्री रतन पटेल, प्रवक्ता ओंकार सिंह,बीपी पटेल एवं पीसीएस अभिषेक सिंह,आदित्य विक्रम आदि ने फूल मालाओं से लादकर स्वागत अभिनंदन किया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष श्री शिवहरे ने कहा कि फिल्म के मुख्य अभिनेता शिवा सूर्यवंशी बुंदेलखंड उत्तर प्रदेश में बांदा ज़िले के खुरहँड गांव से ताल्लुक रखने वाले है। शिवा सूर्यवंशी ने शिक्षा जैसे महत्त्वपूर्ण विषय पर बनी हिन्दी फीचर फिल्म मास्साब में हीरो का रोल निभाया है यह बड़े ही गौरव का विषय है। इनकी फिल्म निश्चित रूप से प्राइमरी शिक्षा की गुणवत्ता सुधार में मील का पत्थर साबित होगी। हिन्दुस्थान समाचार /रतन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in