39didi39-will-fight-from-any-seat-of-up-will-have-to-face-defeat-keshav-maurya
39didi39-will-fight-from-any-seat-of-up-will-have-to-face-defeat-keshav-maurya

'दीदी' यूपी के किसी भी सीट से लड़ेंगी, हार का सामना करना होगा : केशव मौर्य

वाराणसी, 02 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक बयान को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच छिड़ी देशव्यापी जुबानी और ट्वीट जंग में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी कूद गये हैं। उन्होंने कहा कि ममता दीदी बनारस ही नहीं प्रदेश के किसी भी विधानसभा सीट से लड़ेंगी तो उन्हें नंदीग्राम से भी बड़ी हार का सामना करना होगा। शुक्रवार को विभागीय समीक्षा बैठक में भाग लेने शहर में आये उप मुख्यमंत्री पुलिस लाइन मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद मीडिया से रूबरू थे। पुलिस लाइन मैदान में पुलिस बल की सशस्त्र टुकड़ी से गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद उप मुख्यमंत्री ने टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा के ट्वीट के जबाब में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। मऊ के माफिया विधायक मुख्तार अंसारी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पर हम सभी को पूरा भरोसा है। न्यायपालिका के फैसले का हम स्वागत करते हैं। कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि साजिश के तहत ये पार्टी एक अपराधी को बचाने की कोशिश कर रही थी। एंबुलेंस प्रकरण से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा किसी अपराधी को संरक्षण नहीं देती है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकाल पालन करने की अपील की। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in