396-villages-and-majors-of-hamirpur-thirsted-with-namami-gange-scheme
396-villages-and-majors-of-hamirpur-thirsted-with-namami-gange-scheme

हमीरपुर के 396 गांवों व मजरों की बुझेगी नमामि गंगे योजना से प्यास

हमीरपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में नमामि गंगे परियोजना से 396 गांवों और मजरों में पीने का पानी मुहैया कराये जाने के लिये पीएनसी आगरा ने कमर कस ली ली है। तकरीबन 700 करोड़ की इस महत्वाकांक्षी परियोजना से लाखों ग्रामीणों की प्यास बुझेगी। नमामि गंगे परियोजना के एडीएम ने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य तेजी से शुरू कराने के निर्देश दिये हैं। परियोजना के सभी कार्य सितम्बर 2021 तक पूरे कराये जाने की तैयारी है। जिले के सुमेरपुर, कुरारा, मौदहा, मुस्करा, सरीला, राठ और गोहांड विकास खंड है। इन विकास खंडों में सैकड़ों गांव ऐसे है जहां पीने के पानी को लेकर गर्मी शुरू होते ही हर साल किल्लत मचती है। जलनिगम की पाइप और ग्राम समूह पेयजल योजनायें भी मजाक बन गयी है। सरकार ने बुन्देलखंड क्षेत्र के ग्रामों के लिये बड़ी सौगात देते हुये नमामि गंगे परियोजना की शुरूआत की है। इस परियोजना में सभी विकास खंडों के ग्राम और मजरें चयनित किये गये है। इस परियोजना के नोडल अधिकारी के रूप में हमीरपुर में तैनात एडीएम राजेश कुमार यादव ने कुरारा ब्लाक के हरौलीपुर पहुंचकर कार्यदायी संस्था को परियोजना के कार्य तेजी से कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना ग्रामीणों के लिये वरदान साबित होगी। सदर तहसील क्षेत्र में यमुना नदी में बनेंगे ट्रीटमेंट प्लांट परियोजना के तहत कुरारा ब्लाक के हरौलीपुर गांव के पास यमुना नदी पर 289.82 करोड़ की लागत से एक ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा। जिससे कुरारा, मुस्करा, सरीला और गोहांड के अलावा राठ ब्लाक के ग्रामों को ओवर हेड टैंक व नलकूपों के जरिये जलापूर्ति करायी जायेगी। सुमेरपुर ब्लाक के पत्योरा में यमुना नदी पर भी 372.43 करोड़ की लागत से एक ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा, जिससे सुमेरपुर और मौदहा ब्लाक के चयनित ग्रामों को पाइपलाइन के जरिये जलापूर्ति होगी। इसी ट्रीटमेंट प्लांट से सुमेरपुर के साथ ही मौदहा ब्लाक के समस्याग्रस्त कपसा, छानी सहित अन्य ग्रामों को पानी उपलब्ध कराया होगा। सात हजार घरों को जलापूर्ति के लिये दिये गये कनेक्शन नमामि गंगे परियोजना के एडीएम राजेश कुमार यादव ने बताया कि इस परियोजना से साढ़े पन्द्रह हजार लोगों को पानी मुहैया कराने को कनेक्शन दिये जाने का लक्ष्य है, जिसमें अभी तक सात हजार घरों में कनेक्शन दिये जा चुके हैं। इस परियोजना का निर्माण आगरा की पीएनसी करा रही है, जिसे सितम्बर 2021 तक पूरा कराना है। उन्होंने बताया कि हरौलीपुर गांव में जहां ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। 17 किमी पाइनलाइन पड़नी है। इंटेकवेल का कार्य शुरू कराया गया है। मझगवां में भी परियोजना के कार्य शुरू हो गये है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in