385-divyangs-received-equipment-in-the-event-held-on-the-second-death-anniversary-of-the-father-of-kannauj-mp
385-divyangs-received-equipment-in-the-event-held-on-the-second-death-anniversary-of-the-father-of-kannauj-mp

कन्नौज सांसद के पिता की दूसरी पुण्य तिथि पर हुए आयोजन में 385 दिव्यांगों को मिले उपकरण

- रवि किशन ने सुब्रत को बताया सबसे बड़ा हिन्दू नेता - सुब्रत का अखिलेश और पूर्व सांसद डिंपल पर सीधा हमला कन्नौज,03 फरबरी (हि.स.)। स्थानीय बोर्डिंग मैदान में सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन तथा भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल ने कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक के स्वर्गीय पिता की स्मृति में आयोजित दिव्यांगों के ट्राई सायकिल वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान दोनो नेताओं ने एलिम्को द्वारा लगाए गए शिविर में दिव्यांगों को ट्राई सायकिल, सैकड़ों पूर्व सैनिकों व मेघावी छात्र—छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले मुगलों ने हमे मारा, अंग्रेजों ने हमे मारा क्योंकि उस समय हिन्दू बिखरा था लेकिन अब देश का हिन्दू एक हो गया है, वह अपनी प्राचीन सभ्यता और संकृति को समझ गया है। जब हिन्दू एक हुआ तो देश मजबूत हुआ। भोजपुरी भाषा मे सांसद रवि किशन ने अपने फिल्मी डायलाग बोलकर समा बांध दिया। उन्होंने कहा कि कन्नौज के हिंदुओं ने सुब्रत पाठक को चुनाव जितवाया है सुब्रत पाठक हिंदुओं के सबसे बड़े नेता है। उन्होंने कहा कि आज कन्नौज की धरती पर आकर उनको अच्छा लगा। वही भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने अपने सम्बोधन में कहा कि कन्नौज जिले में खेल—कूद को लेकर कभी कोई कदम नहीं उठाये गए लेकिन अब जिले में ओलंपिक संघ का गठन हो गया है। अब यहां के नौजवानों को खेल कूद के संसाधन मिल सकेंगे। उन्होंने ऐलान किया कि जब भी सांसद निधि पुनः शुरू होगी वे जिले में इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराएंगे। श्री पाठक ने कहा कि रसूलाबाद तिर्वा विधान सभा के बीच एक खेल विश्व विद्यालय के लिये विधायक कैलाश राजपूत निरंतर प्रयासरत हैं। सांसद रविकिशन ने कन्नौज में फिल्म बनाने का ऐलान करते हुए कहा कि यहां एक वेब सीरीज बनाएंगे जिस से यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा। मंच से संसद सुब्रत पाठक ने आज फिर सपा पर सीधा हमला बोला वे बोले कन्नौज की पूर्व सांसद यदि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी न होती तो सांसद क्या ग्राम प्रधान तक न बन पाती और अखिलेश स्वयम यदि मुलायम सिंह के पुत्र न होते तो जिला पंचायत सदस्य तक का चुनाव न जीत पाते। आयोजन को सांसद विजय द्विवेदी, क्षेत्रोय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह पोंटी भाटिया ने भी सम्बोधित किया। विधायक निर्मला शंखवार, विधायक कैलाश राजपूत, पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह समेत कई बड़े नेताओं ने शिरकत की। मंच संचालन जिला महामंत्री अवधेश राठौर ने किया।जा आज के आयोजन में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, एलिम्को, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 251 दिव्यांगों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल, 134 को हस्त चालित ट्राई साइकिल और तीन दिव्यांगों को श्रवण यंत्र प्रदान किये गए। सैकड़ों भूतपूर्व सैनिकों और मेधावी छात्र—छात्राओं को भी आयोजन में सम्मानित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव झा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in