360-people-including-39-inmates-of-district-jail-got-corona-infected-highest-figure-of-mathura
360-people-including-39-inmates-of-district-jail-got-corona-infected-highest-figure-of-mathura

जिला कारागार के 39 कैदियों सहित 360 लोग हुए कोरोना संक्रमित, मथुरा का यह सर्वाधिक आंकड़ा

मथुरा, 18 अप्रैल (हि.स.)। पिछले 24 घंटे के अंतराल में रविवार शाम तक मथुरा जिले में कोरोना भयंकर स्थिति से बेकाबू हो गया है। कोरोना संक्रमितों की संख्या एकदम से बढ़कर 360 पर पहुंच गई। एक दिन में मिलने वाले कोरोना संक्रमितों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। जिसके अकेले जिला कारागार के 39 कैदी संक्रमित मिले हैं। जनपद में रविवार कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़े है, जनपद में 360 कोरोना संक्रमित मिले है। इनमें मथुरा के विभिन्न क्षेत्र कॉलोनी गली मोहल्लों से 233 मामले सामने आये है। वहीं वृन्दावन के 38 मामले सामने आये है। जबकि जैंत, सतोहा, सौंख, गोवर्धन, चन्द्रपुरी कला, कोसीकला, चौमुंहा, केएम मेडिकल कॉलेज, केडी मेडिकल कॉलेज, एसकेएस कॉलेज, नौहझील, हाथरस, इटावा, बाजना, निधिवन, तहगांव, नंदगांव बड़ोता, चिकसौली, राल, नगला विश्वा, मांट, हसनपुर, राया, सोनई, फरह, सहित विभिन्न जिले के ग्रामीण क्षेत्र और आगरा आदि से संक्रमित मिले है। इस प्रकार देखा जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है। अकेले जिला कारागार के 39 कैदी मिले संक्रमित रविवार जनपद में जो 360 कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें जिला जेल के 39 कैदी, जैन मंदिर से छह, अशोका सिटी से छह, जैंत ओर जीआरपी पुलिस से क्रमशः दो और चार, और मथुरा रिफाइनरी नगर के डेढ़ दर्जन से अधिक संक्रमित मिल हैं। वहीं एक दर्जन के लगभग संक्रमित गोवर्धन रोड, राधा सिटी, सतोहा, से मिले है। मथुरा रिफाइनरी नगर में संक्रमण के ज्यादा पीड़ित मिल रहे है। वहीं सर्वाधिक आज जिला कारागार के कैदी रहे है। सीएमओ ने बताया कि रविवार को 360 कोरोना संक्रमित मिले है, अब कुल पॉजिटिव केस 9081 मिले हैं। इनमें ठीक हुए मरीज 7400 हैं तथा मौत 126 तथा एक्टिव केस 1555 है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in