299-physicians-and-nurses-awarded-rejuvenation-award-in-district-hospital
299-physicians-and-nurses-awarded-rejuvenation-award-in-district-hospital

299 चिकित्सक व नर्सेज जिला चिकित्सालय में कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित

झांसी, 03 फरवरी (हि.स.)। बुधवार को जिला चिकित्सालय सभागार में केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन के तहत कायाकल्प अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है परंतु पिछले वर्ष कोविड-19 महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। इस बार वर्ष 2018-19 एवं वर्ष 2019-20 का सम्मान समारोह सम्मिलित रूप से आयोजित किया गया। यह सम्मान चिकित्सा विभाग में अपने क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने हेतु प्रदान किया जाता है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महापौर रामतीर्थ सिंघल, विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडलीय प्रमुख अधीक्षक डॉ. केके गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीके निगम, डाॅ. सुमन एवं स्वास्थ्य सेवा संबंधित समाजसेविका देवप्रिया उक्सा सम्मिलित रहे। सम्मान समारोह में 42 चिकित्सक, 105 स्टाॅफ नर्सेज, 29 हाउसकीपिंग स्टाॅफ, 18 क्लीनिंग स्टाॅफ, 22 वार्ड बॉय एवं 12 लैब टेक्नीशियन सहित कुल 299 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महापौर रामतीर्थ सिंघल ने कहा यह हमारे जिले के लिए गौरव का विषय है कि हमारे जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवायें एवं व्यवस्थायें में उत्कृष्ट स्तर की हैं। इसके लिए हमारे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, क्लीनिंग स्टाफ आदि सम्मान के हकदार हैं। समाज सेविका देवप्रिया उक्सा ने कहा पूरे कोविड-19 काल में जहां सभी लोग घर के अंदर अपना बचाव करने के लिए रुके रहे। वहीं स्वास्थ्य सेवा संबंधित स्टॉफ दूसरों की सेवा के लिए अपने घरों से निकलकर दिन रात काम करता रहा। हम सभी का कर्तव्य है कि हमें ऐसे कोरोना वारियर्स का प्रोत्साहन कर उन्हें सम्मानित करना चाहिये। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in