2771-health-workers-to-be-vaccinated-in-hamirpur-from-friday
2771-health-workers-to-be-vaccinated-in-hamirpur-from-friday

हमीरपुर में शुक्रवार से होगा 2771 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का टीकाकरण

- 22, 28 व 29 जनवरी को होगा कोरोना टीकाकरण - 16 जनवरी को 224 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लगी थी वैक्सीन - इस बार आधा दर्जन सेंटरों में एक साथ शुरू होगा टीकाकरण हमीरपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण के शेष बचे स्वास्थ्य कर्मियों को 22, 28 व 29 जनवरी को टीका लगाया जाएगा। प्रत्येक दिन नौ सत्रों में टीकाकरण होगा। कुल 2771 स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण की तैयारी की गई है। सभी कर्मियों का डेटा कोविन-एप में लोड किया गया है, जिन्हें टीकाकरण से पूर्व ही सूचना मिल जाएगी। कुरारा, छानी, मौदहा, मुस्करा, नौरंगा सीएचसी और जिला पुरुष एवं महिला अस्पताल में ही टीकाकरण होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने बुधवार को बताया कि कुरारा सीएचसी में 632 स्वास्थ्य व बाल विकास विभाग से जुड़े कर्मियों का वैक्सीनेशन होगा। इसके लिए 22 जनवरी को 210, 28 जनवरी को 211 व 29 जनवरी को 211 कर्मियों का दो सत्रों में टीकाकरण होगा। छानी सीएचसी के 102 लाभार्थियों के लिए 22 जनवरी को एकमात्र सत्र का आयोजन होगा। मौदहा के शेष बचे 608 लाभार्थियों में 22 जनवरी को 202, 28 जनवरी को 203 और 29 जनवरी को 203 का वैक्सीनेशन होगा। मुस्करा में 595 लाभार्थी वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किए गए थे, जिसमें 16 जनवरी को 93 स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। शेष बचे 502 स्वास्थ्य कर्मियों में 22 जनवरी को 200, 28 जनवरी को 200 और 29 जनवरी को 102 कर्मियों का टीकाकरण होगा। यहां भी दो सत्रों में टीकाकरण किया जाएगा। नौरंगा सीएचसी के 178 लाभार्थियों के लिए 29 जनवरी को एक सत्र का आयोजन कर टीकाकरण किया जाएगा। जिला महिला और पुरुष अस्पताल के 803 लाभार्थियों में 16 जनवरी को हुए टीकाकरण में सिर्फ 54 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था। शेष बचे 749 लाभार्थियों में 22 जनवरी को 214, 28 जनवरी को 321 और 29 जनवरी को 214 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। 28 जनवरी को तीन सत्रों में टीकाकरण होगा। शेष दिन दो-दो सत्र चलेंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.रामअवतार ने बताया कि जनपद को प्राप्त हुई कोरोना वैक्सीन के हिसाब से कुल 2995 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया था। 16 जनवरी को जिले में 300 के सापेक्ष 224 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया था। शेष बचे 2771 लाभार्थियों में 928 का 22 जनवरी, 935 का 28 जनवरी व 908 कर्मियों का 29 जनवरी को टीकाकरण किया जाएगा। इन तारीखों में कुल नौ सत्र चलेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद को 6400 डोज कोरोना वैक्सीन मिली है। जिन स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा, उन्हें 28 दिन बाद पुनरू टीकाकरण के लिए वैक्सीन को सुरक्षित रखा जाएगा। 16 जनवरी को हुए वैक्सीन की स्थिति सेंटर लक्ष्य अच्छादित महिला पुरुष हमीरपुर- 100 54 14 40 मौदहा- 100 77 52 25 मुस्करा- 100 93 83 10 कुल- 224 स्वास्थ्य कर्मियों में 149 महिलाएं और 75 पुरुषों ने कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लिया। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/ मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in