25-thousand-remedesivir-injection-will-arrive-in-lucknow-state-aircraft-departs-today
25-thousand-remedesivir-injection-will-arrive-in-lucknow-state-aircraft-departs-today

25 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन आज आ जाएगा लखनऊ, राजकीय वायुयान रवाना

लखनऊ, 14 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन कमी के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने तत्परता से एक्शन लिया है। अहमदाबाद से आज (बुधवार) शाम तक 25 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन लखनऊ आ जाएगा। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। प्रदेश के नागरिकों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी को लेकर भय व्याप्त है। ऐसे में 25 हजार इंजेक्शन मंगवाकर योगी सरकार ने प्रदेशवासियों को राहत दी है। अहमदाबाद से इंजेक्शन मंगवाने के लिए सरकार ने राजकीय वायुयान से भेज दिया है। विभाग का दावा है कि शाम होते-होते दवा की खेप लखनऊ आ जाएगी। बता दें कि, कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए रेमडेसिविर कारगर बताई जा रही है। इसके साथ ही योगी सरकार दूसरे विकल्प भी तलाश रही है, जहां से इस इंजेक्शन को मंगाया जा सकता है। वहीं, नगर आयुक्त ने दावा किया है कि राजधानी लखनऊ के श्मशान घाटों पर लकड़ी की कोई कमी नहीं है। पीड़ित के परिजनों को लकड़ी के लिए भटकना नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in