2287-new-corona-patients-in-up-recovery-rate-reached-the-threshold-of-100
2287-new-corona-patients-in-up-recovery-rate-reached-the-threshold-of-100

उप्र में कोरोना के 2,287 नए मरीज, सौ फीसद की दहलीज पर पहुंची रिकवरी दर

लखनऊ, 29 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 2,287 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 7 हजार 902 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना रिकवरी दर सौ फीसद की दहलीज पर पहुंच गई है। यह जानकारी शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोविड प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठक में टीम-09 ने दी। अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि राज्य सरकार ने 96.10 से ज्यादा का कोराना रिकवरी रेट हासिल किया है। पॉजिटिविटी रेट में भी जबरदस्त कमी आई है। प्रदेश में कोरोना मरीजों का पॉजिटिविटी रेट 0.8 फीसदी से भी कम रह गया है। जारी आंकड़े के अनुसार, प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 46 हजार 201 रह गई है। इनमें से 26 हजार 187 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में अब तक कुल 16 लाख 21 हजार 743 लोगों ने कोरोना को मात देकर संक्रमण से मुक्ति पाई है। वहीं, 24 घंटों में 3 लाख 30 हजार 289 टेस्टिंग की गई। इसमें 1 लाख 54 हजार टेस्ट आरटीपीसीआर माध्यम से किए गए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 4 करोड़ 87 लाख 56 हजार 628 कोविड सैम्पल टेस्ट किए जा चुके हैं। सहगल ने बताया कि प्रदेश में अब तक 34 लाख 24 हजार 355 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है। जबकि 1 करोड़ 42 लाख 43 हजार 355 लोगों को टीके का पहला डोज लग चुका है। प्रदेश में अब तक कुल 01 करोड़ 76 लाख 67 हजार 710 वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है। वहीं, 18 से 44 आयु वर्ग के 18 लाख 22 हजार 374 लोगों को टीका कवर दिया गया है। 1 जून से योगी सरकार प्रदेश के सभी 75 जिलों में वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in