2220 स्ट्रीट वेंडरों को दिए गए ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र
2220 स्ट्रीट वेंडरों को दिए गए ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र

2220 स्ट्रीट वेंडरों को दिए गए ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र

औरैया, 27 अक्टूबर (हि. स.)। मंगलवार को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के रुप में जनपद के 2220 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद औरैया के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत तिलक महाविद्यालय के अंदर हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संवाद के माध्यम से स्ट्रीट वेंडरों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान स्ट्रीट वेंडरों की स्थिति ज्यादा नाजुक हो गई थी। जिसके लिए सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के 2220 स्ट्रीट वेंडरों को ऋण स्वीकृत होने का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी बलबीर सिंह, परियोजना निदेशक डूडा पवन कुमार, लीड बैंक मैनेजर जीएन शुक्ला के अलावा एपीओ डूडा सागर मित्तल भी मौजूद रहे। अतिथियों ने स्ट्रीट वेंडरों को जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान मंदी की मार से गुजरे वेंडरों के हकों को सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा इस ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिससे यह लोग अपनी आजीविका के साधन को और अधिक सुदृढ़ बना सकें। इसके लिए यह योजना संचालित की गई है। एपीओ डूडा सागर मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के तहत जनपद के कुल 2220 लाभार्थियों का ऋण स्वीकृत हुआ है। जिन्हें आज समारोह के माध्यम से वर्चुअल संवाद के तहत प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी वेंडरों के खातों में बैंक द्वारा धनराशि भेज दी गई है। इस क्षेत्र के इतने हैं वेंडर नगर पालिका परिषद औरैया 850 नगर पंचायत अछल्दा 100 नगर पंचायत अजीतमल 315 नगर पंचायत बिधूना 300 नगर पंचायत अटसू 212 नगर पंचायत दिबियापुर 290 नगर पंचायत फफूंद 153 हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in