204-crore-revenue-from-scrap-sales-of-north-central-railway
204-crore-revenue-from-scrap-sales-of-north-central-railway

उत्तर मध्य रेलवे की स्क्रैप बिक्री से 204 करोड़ की राजस्व आय

- झांसी मंडल पर दो खंडों की सेक्शनल गति बढ़कर 110 किमी प्रति घंटा हुई प्रयागराज, 18 फरवरी (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने गुरूवार को भूमि, स्क्रैप बिक्री आदि सहित विविध स्रोतों से राजस्व आय के स्थिति की समीक्षा की। बताया कि चालू वित्त वर्ष में उत्तर मध्य रेलवे में जनवरी तक विविध स्रोतों से 125.95 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जन हुआ है। 15 फरवरी तक स्क्रैप बिक्री से उत्तर मध्य रेलवे का 204 करोड़ रुपये राजस्व अर्जन है। जो पिछले साल की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक और रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित आनुपातिक लक्ष्य से 11 प्रतिशत अधिक है। महाप्रबंधक ने संरक्षा समीक्षा के दौरान ट्रेनों के संरक्षायुक्त परिचालन के लिए स्टेशनों और रेलमार्ग पर तैनात कर्मचारियों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों पर चर्चा की। कहा कि सेक्शन में ट्रेन पासिंग कर्मी हमारी आंख और कान हैं। उन्होंने मंडलों को निर्देश दिया कि निर्बाध ट्रेन संचालन के लिए किसी असामान्य स्थिति की रिपोर्टिंग करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन देते हुए तुरंत सम्मानित किया जाए। गतिशीलता फ्रंट पर कार्य करते हुए उमरे की वर्ष 2019-20 में 24.06 किमी प्रति घंटे की औसत गति से 85 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करते हुए चालू वित्त वर्ष में मालगाड़ियों के परिचालन की औसत गति 44.42 किमी प्रति घंटे बनाए रखी गई है। महाप्रबंधक ने बताया कि झांसी मंडल में परिछा-नंदखास और सरसोकी-उसरगांव के कुल 37 किलोमीटर खंडों की सेक्शनल गति को मौजूदा 90 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 110 किमी कर दिया गया है। मानव संसाधन विकास के मोर्चे पर 2021 में उमरे ने 885 चयन और विभागीय पदोन्नति परीक्षा की योजना बनाई है और इस कैलेंडर वर्ष में अब तक 698 कर्मचारियों को पदोन्नत किया जा चुका है। श्री त्रिपाठी ने सम्बंधित विभागीय और मुख्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सेवारत कर्मचारियों के पदोन्नति पर विशेष ध्यान दें और अनुकम्पा के आधार पर सभी नियुक्ति मामलों को समय पर अंतिम रूप दें। हिन्दुस्थान समाचार/विद्याकान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in