167-dilapidated-bridges-to-be-rejuvenated-at-a-cost-of-crores-mla
167-dilapidated-bridges-to-be-rejuvenated-at-a-cost-of-crores-mla

करोड़ों की लागत से 167 जर्जर पुलों का होगा कायाकल्प : विधायक

महिला विधायक ने नहर पुलियों के निर्माण का किया शुभारम्भ हमीरपुर, 16 मार्च (हि.स.)। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ने राठ क्षेत्र में 167 जर्जर पुलों एवं 95 नई पुलियों के निर्माण कराने की तैयारी पूरी कर ली है। मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी ने नहर पुलियों के निर्माण का उद्घाटन किया। विधायक ने राठ नगर के कुर्रा रोड स्थित पुलियों के निर्माण का उद्घाटन करते हुये बताया कि योगी सरकार क्षेत्र और प्रदेश में विकास कराने के लिये लगातार काम कर रही है। सरकार की योजनाओं में वर्षों से इस क्षेत्र की जीर्ण-शीर्ण हालत में पहुंची पुलियों का न सिर्फ निर्माण होगा बल्कि 95 नई पुलियां भी बनायी जायेगी। सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता रामशंकर राजपूत ने बताया कि इस योजना के तहत नहर और सड़क के बीच आने वाली 95 नई पुलियों का निर्माण कराया जायेगा। साथ ही 167 जर्जर पुलों की मरम्मत भी करायी जायेगी। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, सिंचाई विभाग के एई विकास वर्मा, जेई पंकज कुमार सहित भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सिंह बाबा, नगर महामंत्री मुकेश गुप्ता, राम अवतार साहू, भाजयुमो जिला मंत्री अजय साहू, प्रेमचंद राजपूत, बृजभूषण दाऊ सहित अनेकों लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in