150-gorakhpur-residents-stranded-in-cambodia-requesting-mp-ravi-kishan-mp-writes-to-ministry-of-external-affairs
150-gorakhpur-residents-stranded-in-cambodia-requesting-mp-ravi-kishan-mp-writes-to-ministry-of-external-affairs

कम्बोडिया में फंसे 150 गोरखपुरवासियों की सांसद रवि किशन से गुहार, सांसद ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र

- हरसंभव मदद का सांसद ने दिया भरोसा, कहा जल्द होगी घर वापसी गोरखपुर, 22 मई (हि.स.)। कम्बोडिया की राजधानी नोमपेन्ह में गोरखपुर के फंसे 150 नागरिकों ने सांसद रवि किशन से मदद की गुहार लगाई है। सांसद को लिखे पत्र में उन्होंने जल्द से जल्द गोरखपुर अपने घर वापसी के लिए हर सम्भव मदद की मांग की है। पत्र का संज्ञान लेते हुए शनिवार को सांसद रवि किशन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है। सांसद ने विदेश मंत्रालय से फंसे लोगों की घर वापसी की मांग की है। पीड़ितों को घर वापसी का भरोसा दिलाते हुए सांसद ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा मेरा परम कर्तव्य है। वे लगातार विदेश मंत्रालय के सम्पर्क में हैं। कहा कि यकीन है कि विदेश मंत्री जल्द ही फंसे भारतीयों को घर वापस लाएंगे। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री के कुशल नेतृत्व में हो रहे सराहनीय कार्यों ने भारत की विदेश नीति को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। सांसद ने बताया कि लॉकडाउन के कारण ये लोग बेरोजगार हो गए हैं और जीवन के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में इनकी घर वापसी उनके परिवार के सदस्यों के लिए सबसे बड़ी खुशी होगी। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in