14570-dose-of-covaxine-given-to-ghaziabad-district
14570-dose-of-covaxine-given-to-ghaziabad-district

गाजियाबाद जिले को मिली कोवैक्सीन की 14570 डोज 

- 11 व 12 फरवरी को 35 केंद्रों पर फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा कोविड का टीका गाजियाबाद, 09 फरवरी (हि.स.)। जनपद को कोवैक्सीन कोविड टीका की पहली खेप मंगलवार को प्राप्त हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा एनके गुप्ता ने बताया कि पहली खेप में कुल 14570 डोज प्राप्त हुई है। 11 व 12 फरवरी को जनपद के 35 केंद्रों पर फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण होगा। वहीं, कोवैक्सीन की दूसरी खेप 18 फरवरी तक पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इन दोनों दिनों में 8000 से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने का लक्ष्य है। इसके अलावा जनपद के पास अभी कोविशील्ड वैक्सीन की 28 हजार डोज है। कोविशील्ड स्वास्थ्य कर्मियों के लिए है। स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अभी 15 फरवरी को मॉपअप राउंड का आयोजन किया जाएगा और इसके अलावा उसी दिन से स्वास्थ्यकर्मियों की दूसरी डोज भी शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया स्वास्थ्यकर्मियों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की पर्याप्त डोज स्वास्थ्य विभाग के पास हैं। जनपद समेत पूरे सूबे में फ्रंटलाइन वर्कर्स का कोविड टीकाकरण 05 फरवरी को शुरू कर दिया गया था। पहले राउंड में केवल 10 फीसदी फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। जनपद में करीब 19 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स चिन्हित किए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in