145-lakh-rupees-recovered-from-other-defaulters-including-former-head-regarding-power-dues
145-lakh-rupees-recovered-from-other-defaulters-including-former-head-regarding-power-dues

विद्युत ​बकाएदारी को लेकर पूर्व प्रधान समेत अन्य बकाएदारों से वसूले 1.45 लाख रुपये

मीरजापुर, 02 फरवरी (हि.स.)। बकाएदारों को लेकर मड़िहान तहसीलदार नूपुर सिंह इन दिनों विद्युत बकायेदारी को लेकर सघन अभियान चला रही है। इसके तहत विशुनपुरा के पूर्व ग्राम प्रधान समेत अन्य लोगों से विद्युत बकाए को लेकर जारी की गई आरसी के सापेक्ष 1. 45 लाख की वसूली की गई। साथ ही बकाएदारों को हिदायत भी दी गई कि तत्काल में बचे हुए बकाए को जमा कर दें, अन्यथा उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। विशनपुरा गांव निवासी लालधारी द्वारा बकाया न देने के कारण उनकी मोटर साइकिल को कुर्क कर लिया गया। गांव के पूर्व प्रधान तेजबली सिंह के खिलाफ विद्युत बकाया को लेकर आरसी जारी की गई थी, लेकिन आरसी जारी होने के बावजूद जब प्रधान द्वारा पैसा नहीं जमा किया गया तो तहसीलदार ने क्षेत्रीय अमीन नूर मोहम्मद, लक्ष्मण प्रसाद के साथ धमक पड़ी और तीस हजार की वसूली की। हिन्दुस्थान समाचार/ गिरजा शंकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in