14-pairs-of-bulls-run-in-bundelkhand-level-bullock-cart-race-competition
14-pairs-of-bulls-run-in-bundelkhand-level-bullock-cart-race-competition

बुन्देलखंड स्तरीय बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में दौड़ाये गये 14 जोड़ी बैल

-बैलगाड़ी के रोमांचक मुकाबले को देखने को उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ हमीरपुर, 30 जनवरी (हि.स.)। मौदहा में शनिवार को बुन्देलखंड स्तरीय बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में चौदह जोड़ी बैलों को खूब दौड़ाया गया। यह प्रतियोगिता कपसा रोड स्थित रेलवे क्रासिंग से शुरू होकर कमेला ग्राउन्ड तक सम्पन्न हुयी, जिसमें क्षेत्रीय किसानों ने बड़ी संख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में कुल 14 जोड़ी बैलों में पहली और दूसरी टोली में 4-4 बैलों की जोड़ियों को छोड़ा गया तथा तीसरी और चौथी टोली में 3-3 बैलों की जोड़ियों को छोड़ा गया। जिसमें चारो टोलियों में पहला स्थान हासिल करने वाले बैलों की जोड़ियों को फाइनल मुकाबले के लिए चिन्हित किया गया। फाइनल मुकाबले में स्थान बनाने वाले 4 जोड़ी बैलों में बब्बू यादव ग्योड़ी, मकसूद परछा, इरशाद रोझिन मौदहा तथा लल्ली बंगरा के बैलों ने अपनी जगह बनाई। चुने गए चारो जोड़ी बैलों में फाइनल मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहा। जिसमें पहला स्थान प्राप्त करने वाले इरशाद रोझीन, दूसरा स्थान बब्बू यादव ग्योड़ीं,तथा तीसरा स्थान पाने वाले लल्ली बंगरा रहे। प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले सभी किसानों का कमेटी अध्यक्ष निजामुद्दीन पावर ने पुरस्कृत किया है। इस मौके पर मुख्यतः मोहनबाबू,महबूब जुलूस, नूर कंट्रक्शन (पिंटू),याकूब गड्डी, मकसूद लाला शामिल रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in