13-motorcycles-depart-for-free-drug-delivery-to-symptomatic-patients
13-motorcycles-depart-for-free-drug-delivery-to-symptomatic-patients

लक्षणयुक्त रोगियों को मुफ्त दवा वितरण को 13 मोटर साइकिलें रवाना

बांदा, 12 मई (हि.स.)। कोविड महामारी के दौर में जिला अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आवाहन पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज 10 दवाइयों के 600 पैकेट जिलाधिकारी को सौंपा, जिन्हें वितरित करने के लिए 13 मोटरसाइकिलों को जिलाधिकारी ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. रफीक, सचिव डॉ. नरेंद्र गुप्ता डॉ.जे विक्रम डॉ.भूपेंद्र सिंह ने लक्षण युक्त के मरीजों लिए 10 दवाइयों के 600 पैकेट जिलाधिकारी को दिये थे। यह पैकेट शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लक्षण युक्त रोगियों को आरआरटी के माध्यम से वितरित किया जाएगा। कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान सभी होम आइसोलेशन वाले तथा सर्वेक्षण में पाए गए लक्षण युक्त रोगियों के लिए 10 दवाओं के आरआरटी पैकेट रिपोर्ट आने तक या जिनकी जांच नहीं हो पाई तथा एंटीजन रिजल्ट तत्काल आने पर तुरंत दवा उपलब्ध कराई जा रही है। दूरदराज के इलाकों में लक्षण युक्त रोगियों को दवा उपलब्ध कराने के लिए 13 मोटरसाइकिलें आरआरटी टीम का गठन कर जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट से हरी झंडी देकर रवाना किया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in