12 वर्षीय आदित्य ने मेमोरी में बनाया नेशनल रिकॉर्ड
12 वर्षीय आदित्य ने मेमोरी में बनाया नेशनल रिकॉर्ड

12 वर्षीय आदित्य ने मेमोरी में बनाया नेशनल रिकॉर्ड

कासगंज, 15 अक्टूबर (हि.स.)।जनपद कासगंज के गांव नगला अहेरिया के निवासी मात्र 12 वर्ष के आदित्य पुत्र जितेन्द्र पाल सिंह ने नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आदित्य ने मात्र 28 सेकेंड में पाई की 201 डिजिट सुनाई फल स्वरुप उसकी यह उपलब्धि वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया में दर्ज कर ली गई है। रिफाइनरी में कार्यरत पिता जितेन्द्र पाल सिंह व माता अनीता रानी ने बताया कि उनके 12 वर्षीय बेटे आदित्य की याददाश्त काफी अच्छी है। याददाश्त को और बेहतर बनाने के लिए लाकडाउन के दौरान आदित्य को 30 दिन की आनलाईन मैमोरी बुस्टर ट्रेनिगं करायी राईम अकेडमी बरेली उत्तर प्रदेश से आदित्य का प्रदर्शन ट्रेनिगं के दौरान काफी सराहनीय रहा। इस ट्रेनिंग की मदद से आदित्य ने मात्र 30 दिनों में 201पाई की वैल्यू, केमिस्ट्री की पैरिओडिक टेबल के 118 तत्वों को क्रमबार,100 देशों से ज्यादा की राजधानी एवं भारत के समस्त राज्यों के नक्शे बहुत सरल तरीके से ट्रेनर के द्वारा सिखाई गयी मेमोरी तकनीक द्वारा बखूबी याद किए। उसने आँखों पर काली पट्टी बांधकर पाई की वैल्यू सुनाते हुए आदित्य की एक वीडियो को नैशनल मैमोरी रिकार्ड के लिए आदित्य के ट्रेनर के द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया में भेजा गया, जहाँ उसकी घनिष्टता से वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया के कई जजों के द्वारा जाँच के उपरांत मैमोरी नेशनल रिकार्ड के लिए आदित्य को चयनित किया गया। साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया की तरफ से आदित्य को सार्टिफिकेट मेडल के साथ भेजा गया है। अब वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया के अगले अंक में आदित्य का नाम और फोटो दर्ज किया जायेगा। इस उपलब्धि पर आदित्य अपने परिजनों एवं गुरुजनों को आभार व्यक्त करता है। भविष्य में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में वह जन सेवा करना चाहता है। हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in