12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन
12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन

12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन

औरैया, 23 नवबंर (हि. स.)। अगले महीने आयोजित होने वाली लोक अदालत में बैंक संबंधी अधिक से अधिक मामले निपटाने के लिए बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक की गई इसके लिए सभी बैंक प्रबंधकों को 1 दिसंबर तक नोटिस जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं । जिससे ज्यादा से ज्यादा मामलों का समाधान लोक अदालत ने कराया जा सके। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिले में 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा लोक अदालत में बैंक संबंधी मामलों को निपटाने के लिए फ्री ट्रायल बैठक अपर जिला जज फास्टट्रैक प्रथम नोडल अधिकारी राम नेत की मौजूदगी में हुई।बैठक का शुभारंभ जिला जज दीपक स्वरूप सक्सेना ने किया बैठक में सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को 12 दिसंबर को आयोजित होने वाली लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों को निपटाने के निर्देश दिए गए। इसके लिए बैंक प्रबंधकों को अपने यहां के मामले चिन्हित कर 1 दिसंबर तक नोटिस तैयार कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराने को कहा गया है जिससे संबंधित व्यक्तियों को नोटिस भेजकर राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर मामलों का समाधान कराने की सूचना भेजी जा सके बैठक में सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद रहे शाखा प्रबंधक लंबित मामलों की सूची तैयार कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में उपलब्ध कराने की बात कही है जिससे लंबित मामलों का ज्यादा से ज्यादा समाधान लोक अदालत मैं हो सके। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in