12-villages-selected-in-shyama-prasad-mukherjee-rurban-mission-scheme-there-will-be-all-round-development
12-villages-selected-in-shyama-prasad-mukherjee-rurban-mission-scheme-there-will-be-all-round-development

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना में 12 गांव चयनित, होगा सर्वांगीण विकास

ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव बनायेंगे मॉडल विलेज वाराणसी, 29 जून (हि.स.)। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना में वाराणसी के 12 गांवों को चयनित किया गया है। योजना के तहत चोलापुर के धौरहरा, भगवानपुर, उगापुर, अजांव, पिपरी, भरथरा खुर्द, बेला, अजगरा गरथोली, श्री कंठपुर, डुडुआ एवं पलकहां सहित 12 गांवों का सर्वांगीण विकास होगा। योजना को मूर्त रूप देने के लिए मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत धौरहरा के सामुदायिक हाल में एक दिवसीय कार्यशाला भी लगाई गई। कार्यशाला में शामिल विकास खंड चोलापुर के ग्राम धौरहरा कलस्टर के सभी विभागीय अधिकारियों एवं नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिवों के साथ मॉडल विलेज बनाने पर चर्चा हुई। बैठक में यहां पर अब तक विभागों के अफसरों ने अपने विभागीय योजनाओं से जो कार्य कराए गए हैं, उन सभी के रख-रखाव तथा लोगों के जीवन स्तर में हुए परिवर्तन का उल्लेख किया। कार्यशाला में विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं के निर्माण कार्यों से स्थानीय लोगों के दैनिक जीवन यापन और आर्थिक गतिविधियों के संबंध में जो लाभ मिल रहे हैं,उस पर भी विस्तार से चर्चा की गई। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी ने मॉडल विलेज के रूप में सभी 12 ग्राम पंचायतों को विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागीय योजनाओं को कन्वर्जन के रूप में विकसित किए जाने पर बल दिया। विभागीय योजनाओं में मनरेगा एन.आर.एल.एम,कृषि उद्यान, पशुपालन, जल निगम एवं पेयजल, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा विभाग आदि से अपनी योजनाओं को कन्वर्जन के माध्यम से क्रियान्वित किए जाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया। सभी विभागों को सेवापुरी मॉडल के तरह प्रत्येक ग्राम पंचायत की अपनी कार्य योजना बनाने तथा 31 मार्च, 2022 तक उसे पूर्ण कराने के संबंध में कार्यवाही करने को कहा। कार्यशाला में परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी ने भी आवश्यक जानकारी दी। कार्यशाला में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, उपायुक्त एनआरएलएम, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, उपनिदेशक (कृषि), अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यशाला में सूचना के बावजूद अधिशासी अभियंता सिडको एवं एक ग्राम पंचायत अधिकारी अनुपस्थित रहने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जता एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश भी दिया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in