1150-crores-to-buy-furniture-in-486-schools
1150-crores-to-buy-furniture-in-486-schools

11.50 करोड़ से 486 स्कूलों में खरीदे जाएंगे फर्नीचर

मीरजापुर, 24 फरवरी (हि.स.)। बेसिक शिक्षा परिषद् के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के जमीन पर बैठकर पढ़ने के दिन अब विदा होने वाले हैं। शासन ने जिले के 486 अपर प्राइमरी स्कूलों में फर्नीचर आपूर्ति का फैसला किया है। फर्नीचर (थ्री सिटर बेंच) के लिए 11.50 करोड़ रुपये स्वीकृत भी हो गए हैं। जल्द ही इसका मंसौदा बनाकर जेम पोर्टल के माध्यम क्रय किया जा सकेगा। मिशन कायाकल्प के तहत विद्यालय भवनों के सुंदरीकरण, शौचालय, जल की सप्लाई, विद्युतीकरण आदि से लेकर योग्य शिक्षकों की नियुक्ति करने के साथ पुराने ढर्रे पर चल रही शिक्षा-दीक्षा की परिपाटी में बदलाव किया जा रहा है। जेम पोर्टल से फर्नीचर क्रय, टेंडर आदि प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए पिछले दिनों प्रदेश भर के डीसी निर्माण की लखनऊ में राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशन में कार्यशाला भी की गई। जिले में कुल 599 पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैं। जिनमें लगभग 113 विद्यालयों में पहले डेस्क बेंच पहले से हैं। शेष 486 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए फर्नीचर व्यवस्था की जाएगी। जेम पोर्टल से क्रय करने के लिए जिले में डीएम की अध्यक्षता में क्रय गठित कमेटी फर्निचर क्रय करने के लिए नियम तय करेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि शासन से प्राप्त गाइड लाइन के अनुसार अपर प्राइमरी विद्यालयों में फर्नीचरों की आपूर्ति की जाएगी। 486 यूपीएस के लिए लगभग 11 करोड़ 50 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। जिलाधिकारी होंगे कमेटी के अध्यक्ष उच्च प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर आपूर्ति के लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, उपाध्यक्ष सीडीओ, डायट प्राचार्य व उपायुक्त उद्योग सदस्य के अलावा बीएसए सदस्य सचिव होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in