स्वैच्छिक सामुदायिक कंटेनमेंट पॉलिसी से 102 गांव हुए कोरोना मुक्त

102-villages-become-corona-free-due-to-voluntary-community-containment-policy
102-villages-become-corona-free-due-to-voluntary-community-containment-policy

गाजियाबाद, 27 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण दूर करने में जिला प्रशासन के प्रयास रंग ला रहे हैं। जिला प्रशासन की स्वैच्छिक सामुदायिक कंटेनमेंट पॉलिसी से 102 गांव कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए। जिलाधिकारी डाॅ. अजय शंकर पांडेय ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए स्वैच्दिक सामुदायिक कंटेनमेंट पाॅलिसी लागू की। इस पॉलिसी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की 161 ग्रामों में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराया गया। जिससे गाजियाबाद की 102 ग्राम सभा पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गई। जिलाधिकारी ने खुद कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों पर फोकस किया और तत्काल ही ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े स्तर पर कोविड-19 जांच कराई। जिसमें 41 गांव ऐसे पाए गए थे, जहां कोविड-19 का एक भी केस नहीं था। इसके बाद जिला प्रशासन ने कोविड-19 करने की बीड़ा उठाया। ग्राम प्रधानों, ग्राम सचिवों व ग्राम निगरानी समिति ने मिलकर गांव में कोरोना से बचाव के पलिए लोगों को ना केवल जागरूक किया। रजापुर ब्लॉक में 22 गांव, लोनी में 26 गांव, मुरादनगर में 39 गांव और भोजपुर ब्लौक में 15 गांव पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर किसी तरह की कोताही न बरती जाए। कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। यदि कहीं कोरोना का संक्रमण मिलता है तो उसकी जांच के बाद उसको कंटेनमेंट जोन में शामिल किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in