100-implementation-of-official-language-statutory-obligation-of-officers---general-manager
100-implementation-of-official-language-statutory-obligation-of-officers---general-manager

राजभाषा का शत प्रतिशत कार्यान्वयन कराना अधिकारियों का वैधानिक दायित्व - महाप्रबंधक

- उत्तर मध्य रेलवे के आंतरिक एवं जनसम्पर्क के कार्यों में हिंदी का होता है अधिकाधिक प्रयोग प्रयागराज, 22 मार्च (हि.स.)। राजभाषा हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने अपनी पारदर्शी एवं जनोपयोगी नीति को और सुदृढ़ बनाया है। राजभाषा हिंदी का कार्यालयों में शत प्रतिशत कार्यान्वयन कराना प्रशासनिक अधिकारियों का वैधानिक एवं प्रशासनिक दायित्व है। यह बातें सोमवार को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने कही। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में सोमवार को क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी। अधिकारियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि हमें अपने कार्यक्षेत्र में राजभाषा कार्यान्वयन पर विशेष निगरानी रखना चाहिए और राजभाषा के प्रयोग-प्रसार में निरंतर वृद्धि सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने विभागों, मंडलों, कारखानों एवं कार्यालयों में सरकार की राजभाषा नीति और निर्देशों के अनुसार हिंदी का प्रयोग बढ़ाने और निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। राजभाषा कार्यान्वयन से संबंधित राजभाषा के विभिन्न प्रावधानों को लागू कराने के लिए रेलवे बोर्ड स्तर से प्राप्त सभी आदेशों, निर्देशों, कार्यक्रमों आदि पर पूरी तत्परता से कार्रवाई की जानी चाहिए। त्रिपाठी ने स्टेशनों पर सभी सूचनाओं, समय सारणी, किराया सूची, इलेक्ट्रानिक प्रदर्शन बोर्ड इत्यादि में अनिवार्य रूप से हिंदी-अंग्रेजी दोनों भाषाओं के प्रयोग सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर महाप्रबंधक द्वारा मुख्यालय की त्रैमासिक राजभाषा पत्रिका 'रेल संगम' के नए अंक का विमोचन भी किया गया। इस दौरान अपर महाप्रबंधक रंजन यादव सहित सभी प्रधान विभागाध्यक्ष मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in