100-benefit-of-schemes-to-general-public---upendra-tiwari
100-benefit-of-schemes-to-general-public---upendra-tiwari

योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ आम जनता को मिले - उपेंद्र तिवारी

जौनपुर, 14 फरवरी (हि.स.)। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग उपेंद्र तिवारी ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की इस मौके पर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ आम जनता को मिले। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना का लाभ अगर पात्र लाभार्थी को नहीं मिला तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होगा तथा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि एक थाना में अधिक समय से तैनात पुलिस वालों का स्थानांतरण दूसरे थाने में कर दिया जाए। थानों में फरियादियों के बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए तथा जनता की समस्याओं का निस्तारण शीघ्र करें। श्री तिवारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को सरकारी जमीनों का रिकॉर्ड जांच करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा हो तो उसे तत्काल कब्जा मुक्त करें। अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कोविड 19 के मरीजो एवं वैक्सीनेशन की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि अस्पतालों में डॉक्टरों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। अस्पतालों में साफ-सफाई एवं दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी विधवा, वृद्धा, दिव्यांगों की सूची बनाकर पेंशन सुविधा का लाभ दें। गावों में चौपाल लगाकर लाभार्थियों को पेंशन का लाभ दिलाया जाय। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आश्वस्त कराया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का गंभीरता पूर्वक कराया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in