10-lakh-rupees-liquor-recovered-in-smuggling-milk-vehicle-and-honda-city-car
10-lakh-rupees-liquor-recovered-in-smuggling-milk-vehicle-and-honda-city-car

दूध वाहन व होंडा सिटी कार में तस्करी को लायी जा रही 10 लाख रुपये की शराब बरामद

-आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त करवाई में दबोचे गए दो तस्कर गाजियाबाद, 07 अप्रैल(हि.स.)। आबकारी विभाग व पुलिस टीम ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर चलाये जा रहे विशेष अभियान में बुधवार को करीब 10 लाख रुपये की कीमत की शराब पकड़ी है। खास बात यह है कि यह अवैध शराब दूध के वाहन, होंडा सिटी कार व अन्य वाहन में छुपाकर हरियाणा से उत्तर प्रदेश में लाई जा रही थी। जिसकी सप्लाई पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए की जानी थी। दूध के वाहन में बेटी बचाओ जैसे स्लोगन लिखे हैं। शराब ला रहे दोनों तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर आबकारी की टीम तथा थाना मुरादनगर पुलिस ने बुधवार की तड़के दुहाई पेरीफेरल चेकप्वाइंट पर रोड संयुक्त चेकिंग के दौरान एक टाटा 407 गाड़ी (जिस पर मिल्क वेन लिखा था) संख्या यूपी 15 डीटी 4857 को अवैध शराब की परिवहन करते हुए पकड़ा। तलाशी लेने पर वाहन से केवल हरियाणा राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य अंकित 71 बोतल नाइट ब्लू व्हिस्की, 3000 पौवे देशी शराब मार्का असली संतरा तथा 360 केन ट्यूबर्ग प्रीमियम बियर बरामद हुई। टीम ने शराब तस्कर कुलबीर निवासी राजेंद्र कॉलोनी मकान नंबर 1872/04 थाना नई अनाज मंडी रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। श्री सिंह ने बताया कि इसके अलावा आबकारी विभाग की टीम एवं कोतवाली ग़ाज़ियाबाद द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान लालकुंआ ढलान पर होण्डा सिटी कार नम्बर डीएल-3सी, ए के 4267 पकड़ी गई। पकड़ी गई होण्डा सिटी कार से अवैध शराब ले जा रहे अरुण निवासी जैनपुर,थाना मुरथल सोनीपत हरियाणा को पकड़ा गया। होंडा सिटी कार से 7 पेटियों में 336 पौवे अवैध विदेशी शराब मेक डोवल नम्बर 1 व्हिस्की, 10 पेटियों में 240 बोतल हाफ अवैध विदेशी शराब मेक डोवल नम्बर 1 एवं 7 पेटियों में 78 बोतल अवैध विदेशी शराब मेक डोवल नम्बर 1 हरियाणा राज्य में बिक्री के लिये अनुमन्य बरामद हुई। दोनों वाहनों से बरामद शराब की कीमत 10 लाख रुपये आंकी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in