'उभरता बनारस-चमकता बनारस' देश-दुनिया की मानचित्र में आकर्षण-योगी आदित्यनाथ
'उभरता बनारस-चमकता बनारस' देश-दुनिया की मानचित्र में आकर्षण-योगी आदित्यनाथ

'उभरता बनारस-चमकता बनारस' देश-दुनिया की मानचित्र में आकर्षण-योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वाराणसी मंडल के विकास कार्यो का हाल जाना -बोले,वाराणसी में वृहद स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हुआ वाराणसी, 21 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि वाराणसी में वृहद स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हुआ है। 'उभरता बनारस-चमकता बनारस' देश-दुनिया की मानचित्र में प्रमुखता से ध्यान आकर्षित करता है। काशी विश्वनाथ धाम निर्माण परियोजना काशी की पौराणिकता, धार्मिकता एवं आध्यात्मिकता को संजोए हुए आधुनिकता एवं नवीनता का अनुपम, भव्य, सुविधायुक्त धाम होगा। मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वाराणसी मंडल के विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। लगभग तीन घंटे तक चली समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने मंडल एवं उसके अंतर्गत जनपद वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली में हुए विकास कार्यों का एक-एक करके विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन वर्षो के कार्यकाल में वाराणसी सहित पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड विकास एवं सामाजिक सहायता के कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि वाराणसी पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित यहां से जुड़े अन्य प्रदेशों के लिए स्वास्थ्य, कनेक्टिविटी, कृषि एवं हैंडलूम उत्पाद व पर्यटन के क्षेत्र में हब बन रहा है। -वाराणसी में 50 करोड़ से अधिक लागत की चल रही कुल 28 परियोजनाएं मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वर्ष वाराणसी मंडल में 50 करोड़ से अधिक लागत की कुल 28 परियोजनाएं संचालित हैं, जिसमें जनपद वाराणसी में 24, चंदौली में 01, जौनपुर में 02 एवं गाजीपुर में 01 हैं। इनकी कुल लागत 8409.33 करोड़ रुपये है। संचालित परियोजनाओं में 11 परियोजनाएं इसी वर्ष दिसंबर 2020 तक, 05 परियोजनाएं मार्च 2021, 10 परियोजनाएं दिसंबर, 2021 तक तथा अवशेष 2 परियोजनाएं दिसंबर, 2021 तक पूर्ण हो जायेगी। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग से कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष का निर्माण तेजी से हो रहा है। इसी वर्ष दिसम्बर, 2020 तक पूर्ण हो जाएगा। - 50 करोड़ से अधिक लागत की सड़क व पुल की 8 परियोजनाएं समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी में 50 करोड़ से अधिक लागत की सड़क व पुल की 8 परियोजनाएं चल रही है, जिसमें 307.77 करोड़ रुपये परियोजना की लहरतारा से फुलवरिया मार्ग पर दो आरओवी, वरुणा पर एक पुल तथा फोरलेन सड़क का कार्य 21 फीसदी हो चुका है। उन्होंने बताया कि पंचकोशी परिक्रमा मार्ग चितईपुर-जंसा-रामेश्वर-कपिलधारा का 90 फीसदी निर्माण कार्य हो चुका है। वाराणसी रिंग रोड फेज-2 की परियोजना 1354.67 करोड़ लागत की है। यह दिसम्बर 2020 तक पूर्ण हो जाएगी। वाराणसी सिटी-सारनाथ रेल मार्ग पर कज्जाकपुरा के पास 62.78 करोड़ रुपये से उपरिगामी सेतु निर्माण शुरू हो गया है, दो अगले वर्ष तक बन जाएगा। उन्होंने बताया कि वाराणसी में गेल द्वारा 345 करोड़ रुपये की गैस वितरण परियोजना में 19400 घरों में जीआई इंफ्रास्ट्रक्चर लगा दिया गया तथा 3550 घरों में पाइप लाइन से घरेलू गैस आपूर्ति भी हो रही है। 09 सीएनजी स्टेशन कार्य करना शुरू हो गए हैं। 03 सीएनजी स्टेशन निर्माणाधीन है। - सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वच्छ एवं निर्मल गंगा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के तहत वाराणसी में नाले, सीवर, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए गए हैं। 50 एमएलडी का रमना एसटीपी, 10 एमएलडी का रामनगर एसटीपी तथा इसके इंटरसेप्टर कार्य इसी वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। वरुणा नदी के चैनेलाइजेशन एवं तटीय विकास परियोजना जो 201.66 करोड़ रुपये लागत की है, इसका लगभग कार्य पूर्ण हो चुका है। -चंदौली में राजकीय मेडिकल कॉलेज का कराया जा रहा निर्माण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि चंदौली में राजकीय मेडिकल कॉलेज निर्माण की कार्यवाही की जा रही है। जौनपुर में 554.17 करोड़ रुपये लागत से मेडिकल कॉलेज निर्माण प्रगति पर है। जिसमें 40 फीसदी कार्य हो चुका है। जौनपुर नगर पालिका की 264.7 करोड़ रुपये की सीवरेज योजना का कार्य शुरू हो चुका है और कार्य तेजी से चल भी रहा है। उन्होंने बताया कि गाजीपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज 220.43 करोड़ रुपये से निर्माण हो रहा है। जिसमें 300 बेड टीचिंग हॉस्पिटल होगा। इसका 30 फीसदी कार्य हो चुका है और कार्य तेजी से प्रगति पर है। -स्मार्ट सिटी परियोजना में 84 घाटों पर हेरिटेज साइनेज मुख्यमंत्री ने बताया कि वाराणसी में पर्यटन की दृष्टि से स्मार्ट सिटी में गंगा की समस्त 84 घाटों पर हेरिटेज साइनेज, घाट रिवाइटलाइजेशन एवं फसाड इंप्रूवमेंट, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं घाटों का कल्चरल अपलिफ्टमेंट, गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक स्ट्रीट पेडेस्ट्रियनाईजेशन एवं फुटपाथ सौंदर्यीकरण, खिड़कियां घाट का पुनर्विकास, दशाश्वमेध घाट पर पर्यटक सुविधा और मार्केट कांप्लेक्स का विकास कार्य किया जा रहा है। बेहतर यातायात के लिए स्मार्ट सिटी में शहर के तीन प्रमुख स्थानों पर पार्किंग बनवाई जा रही है। जिसमें गोदौलिया चौक पर 375 टू व्हीलर पार्किंग, टाउनहॉल में 150 कार एवं 200 टू व्हीलर पार्किंग तथा बेनियाबाग में 400 कार एवं 450 टू व्हीलर पार्किंग का निर्माण तेजी से हो रहा है। स्मार्ट सिटी में पार्क एवं कुंडों के विकास के तहत 4 स्मार्ट पार्क के रिडेवलपमेंट, मंदाकिनी कुंड का जीर्णोद्धार, नदेसर, चकरा, सोनभद्र, पांडेयपुर, चितईपुर तालाबों का विकास एवं सुंदरीकरण हो रहा है। -वाराणसी में कोरोना पर नियंत्रण के लिए प्रतिदिन औसतन 8500 सैंपलिंग मुख्यमंत्री के अनुसार वाराणसी मंडल में कोविड-19 के नियंत्रण की स्थिति में मंडल में प्रतिदिन औसतन 8500 से अधिक सैंपलिंग की जा रही है। गत दिवस 19 सितम्बर को मंडल में 8719 व्यक्तियों की कोरोना सैम्पलिंग हुई। इसकी जांच भी बड़े स्तर पर हो रही है। -कमिश्नर और जिलाधिकारी ने परियोजनाओं के प्रगति के बारे में बताया समीक्षा बैठक में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने 50 करोड़ से ऊपर धनराशि तथा जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद वाराणसी में 10 से 50 करोड़ तक धनराशि वाली परियोजनाओं के प्रगति के बारे में विस्तार से बताया। मुख्यमंत्री ने बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों से भी जनपद में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों के बाबत जानकारी प्राप्त की। बैठक में एमएलसी डॉ. लक्ष्मण आचार्य, विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव, विधायक पिंडरा डॉ. अवधेश सिंह,प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय के प्रभारी और अफसर भी शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in