
झांसी, 25 जुलाई (हि.स.)। गुरसराय थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार की शाम करीब 3 बजे गुरसराय कस्बे के एरच रोड के पास रहने वाले 23 वर्षीय कपिल यादव ने खुद को गोली मार ली। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। युवक द्वारा उठाए गए आत्महत्या जैसे कदम को लेकर कस्बे में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम कपिल ने घर की लाइसेंसी रायफल से दिया है। यह भी बताया जा रहा है कि कपिल शराब बहुत पीता था। लेकिन पिछले दो-तीन महीनों से उसने पीना छोड़ दिया था। यह भी लोगों द्वारा बताया जा रहा है। ऐसे में किन कारणों के चलते उसने आत्महत्या को अंजाम दिया यह जांच का विषय है। घटना की सूचना पर गुरसराय थाना अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय वहां पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस आत्महत्या के कारणों की तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल अभी आत्महत्या के कारण के बारे में बता पाना मुश्किल है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित-hindusthansamachar.in