
महराजगंज, 25 जुलाई (हि.स.)। महराजगंज में कोरोना मरीजों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। शनिवार् को आई कोरोना रिपोर्ट में जनपद के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि शनिवार को 6 मरीजों में कोरोना सन्क्रमण की पुष्टि हुई है।इसके बाद जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 481 हो गई है। जिसमें 309 मरीजों की रिपोर्ट नेगटिव आने के बाद उन्हें डिसचार्ज कर दिया गया है। जबकि कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 166 है। जनपद में मिले 6 कोरोना मरीजों में बृजमनगंज, घुघली गजियाबाद ,निचलौल,पकड़ी कोठी भार और धानी बाजार के एक एक मरीज है। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत/दीपक-hindusthansamachar.in