
कासगंज, 25 जुलाई (हि.स.)। शनिवार की शाम जनपद कारागार का निरीक्षण करने पहुंचे डीआईजी लव कुमार ने कहा है कि जनपद कारागार में व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। यहां खानपान, साफ-सफाई सहित बंदियों को उपलब्ध कराई जाने वाली अन्य सुविधाएं भी संतोषजनक है। जनपद कारागार के निरीक्षण के बाद प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए डीआईजी लव कुमार ने बताया कि कोविड-19 की व्यवस्थाओं का इस निरीक्षण के दौरान खासतौर से संज्ञान लिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कारागार में अस्थाई कारागार भी तैयार कराई गई है। जो भी नए कैदी यहां पहुंच रहे हैं। उनका कोविड-19 परीक्षण कराने के बाद ही क्वारंटाइन कराया जा रहा है। तत्पश्चात उन्हें स्थाई जेल में स्थानांतरित किया जाता है। इस तरह की व्यवस्थाएं समूचे प्रदेश में लागू की गई हैं। इन्हीं व्यवस्थाओं में कोई किसी तरह की कोताही न बरतें। इसके लिए मॉनिटरिंग आवश्यक है। शासन के निर्देश पर इसी क्रम में निरीक्षण किया जा रहा है। डीआईजी लव कुमार जनपद कारागार की दुरुस्त व्यवस्थाओं के लिए स्थानीय अधिकारियों की पीठ थपथपाई है। हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र/मोहित-hindusthansamachar.in