कोतवाली में महिला से दुर्व्यवहार करने का वीडियो वायरल, एसपी ने दिये जांच के आदेश
कोतवाली में महिला से दुर्व्यवहार करने का वीडियो वायरल, एसपी ने दिये जांच के आदेश

कोतवाली में महिला से दुर्व्यवहार करने का वीडियो वायरल, एसपी ने दिये जांच के आदेश

-सदर कोतवाल पर महिला को कथित तौर पर लात मारने का लगा आरोप हमीरपुर, 29 सितम्बर (हि.स.)। सदर कोतवाली में फरियाद करने गयी एक महिला के साथ हुये दुर्व्यवहार का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश कर दिये हैं। कोतवाल पर महिला को लात मारने के आरोप लगे हैं। पूरे प्रकरण की जांच सीओ सदर को दी गयी है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कोतवाली में एक महिला बच्चे के साथ कोतवाल से फरियाद कर रही है। कोतवाल श्याम प्रताप पटेल इस महिला को लात मारते वीडियो में देखा जा रहा है। महिला बार-बार रोते हुये है कह रही है साहब बचा लो। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने इस वीडियो को लेकर आननफानन जांच के आदेश करते हुये कार्यवाही करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पुराना है। इसलिये सीओ सदर अनुराग सिंह को जांच दी गयी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में कार्यवाही की जायेगी। इधर इस मामले में जांच के आदेश होते ही कोतवाली में हड़कंप मचा हुआ है। इस बात के कयास हो रहे है कि कोतवाली के अंदर इस मामले का वीडियो बनाने वालों में कोई पुलिसकर्मी हो सकता है जिसने किसी षडयंत्र के चलते कोतवाल का स्ट्रिंग आपरेशन किया है। फिलहाल स्ट्रिंग आपरेशन के बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर किसने वायरल किया है ये भी जांच का विषय है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in