
-पानी के संकट को लेकर आम जनता ने किया उग्र प्रदर्शन हमीरपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। राठ कस्बे में शुक्रवार को पानी के संकट को लेकर सैकड़ों लोगों ने हंगामा करते हुए एसडीएम के आवास के बाहर खाली मटके फोड़े। इससे एसडीएम भड़क गये। पुलिस ने प्रदर्शन करने वालों पर लाठियां भांजी, जिससे वहां अफरातफरी मच गयी। राठ कस्बे के बड़ी आबादी वाले पठानपुरा मुहाल में पानी का संकट पिछले एक सप्ताह से है, लेकिन प्रशासन ने शिकायत के बाद भी इस समस्या को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की। पेयजल समस्या को लेकर करीब आधा सैकड़ा लोग अपने हाथों में खाली मटके लेकर एसडीएम आवास पर ज्ञापन देने के लिए पहुंचे। बताया जाता है लम्बे इंतजार करने के बाद जब उपजिलाधिकारी ज्ञापन लेने के लिए नहीं आए तो मोहल्लेवासियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुए एसडीएम आवास गेट पर मटके फोड़ दिए। हंगामा देख एसडीएम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो और मोहल्लेवासी को खदेड़ते हुए लाठियां भांजने लगी पुलिस के लाठी चलाते ही लोग भाग खड़े हुये। इस बीच पुलिस ने दो लोगों को पकड़कर हिरासत में ले लिया था लेकिन बाद में उपजिलाधिकारी के कहने पर उक्त लोगों को छोड़ दिया गया। कस्बे के मोहल्ला पठानपुरा सागर तालाब निवासी धीरेंद्र कुमार, लखन, चंद्रशेखर गुप्ता, रविंद्र, संतोष, महेश, अरविंद, केदार, भगवानदास, राजू आदि मोहल्ले लोगों ने बताया कि तहसील के पास लगे ट्यूबवेल की मोटर को खराब हो जाने से उनके मोहल्ले में पेयजल संकट गहरा गया है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी राठ अशोक कुमार यादव ने बताया कि आज कुछ लोग पेयजल समस्या को लेकर ज्ञापन देने के लिए उनके आवास पर आए थे, जिस पर उन्होंने अपने गार्ड से सूचना भेज संबंधित लोगों को तहसील में ज्ञापन देने के लिए कहा था, लेकिन इस बीच लोगों ने मटके फोड़ विरोध प्रदर्शन किया। बताया कि तहसील के पास लगे ट्यूबवेल की मोटर खराब होने के संबंध में उन्होंने जल निगम के एक्सियन व जेई से तत्काल मोटर ठीक कराने के लिए कहा है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in