सिक्किम में राज्यव्यापी लॉक डाउन शुरू, मिल रहा है लोगों का साथ
सिक्किम में राज्यव्यापी लॉक डाउन शुरू, मिल रहा है लोगों का साथ

सिक्किम में राज्यव्यापी लॉक डाउन शुरू, मिल रहा है लोगों का साथ

गंगटोक, 21 जुलाई (हि. स.)। सिक्किम में आज सुबह छह बजे से राज्यव्यापी लॉक डाउन शुरू हो गई है। सप्ताह भर का लॉक डाउन 27 जुलाई की सुबह छह बजे समाप्त होगा। राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने लॉक डाउन का फैसला किया है। दूसरी ओर, राज्य के लोग भी सरकार पर लॉक डाउन के लिए मांग कर रहे थे। इसी तरह कुछ राजनीतिक दल भी लॉक डाउन के लिए सरकार पर दबाव बना रहे थे। मंगलवार को राजधानी गंगटोक सहित राज्य के सभी चार जिलों में लोग लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं। किराना, साग सब्जी, दवा आदि के अलावा अन्य सभी दुकानें बंद हैं। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी लगभग नगण्य है। इस बार लोग स्वयं लॉक डाउन के महत्व को समझकर पालन कर रहे हैं। इसी तरह पुलिस विभाग द्वारा भी जगह-जगह पर माइकिंग करके लोगों से अपने घरों से अनावश्यक रूप में बाहर न निकलने की अपील कर रहे है। इस अवधि के दौरान कुछ संघ संस्थाओं को बाजारों में कीटाणुशोधन का कार्य करते दिखाए दिए। उल्लेखनीय है कि सिक्किम में अब तक कोरोना संक्रमण केवल एकांतवास केंद्रों तक ही सीमित था, लेकिन अब संक्रमण एकांतवास केंद्रों के बाहर भी फैल गया है। हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in