सिक्किम में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर हुई 121
सिक्किम में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर हुई 121

सिक्किम में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर हुई 121

41 उपचाराधीन, 80 स्वस्थ होकर घर लौटे गंगटोक, 10 जुलाई (हि. स.)। सिक्किम में गुरुवार को किए गए 107 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, शुक्रवार को राजधानी गंगटोक के एसटीएनएम अस्पताल से आठ मरीज ठीक होकर घर लौटे। अस्पताल में हाल 41 कोरोना मरीज उपचार कर रहे हैं, जबकि 80 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। यह जानकारी शुक्रवार शाम हेल्थ बुलेटिन में राज्य स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. पेम्पा टी. भूटिया ने दी। दूसरी ओर, डॉ. भूटिया ने बताया कि कोरोना संक्रमित 13 सैन्यकर्मियों को सिक्किम से बागडोगरा (पश्चिम बंगाल) स्थानांतरित कर दिया गया है, इसलिए अब उनकी गिनती पश्चिम बंगाल होगी। इसके साथ, सिक्किम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 134 से घटकर 121 हो गई है। उन्होंने शनिवार से संभवत: सिक्किम के प्रवेश द्वार रंगपो चेकपोस्ट में एंटीजन टेस्ट शुरू होने की जानकारी दी। एक बार एंटीजन टेस्ट शुरू हो जाने के बाद कोरोना की निगरानी में और मदद मिलेगी। इसके अलावा डॉ. भूटिया ने कहा कि सिक्किम में कोरोना के अब तक कुल 12119 नमूनों का परीक्षण किया गया है। अब तक पूर्व जिले में 60, पश्चिम जिले में 22, दक्षिण जिले में 38 और उत्तरी जिले में एक पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in