सिक्किम : पांच और नए मामले सामने आए, 63 सक्रिय मामले
सिक्किम : पांच और नए मामले सामने आए, 63 सक्रिय मामले

सिक्किम : पांच और नए मामले सामने आए, 63 सक्रिय मामले

गंगटोक, 14 जून (हि. स.)। सिक्किम में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ हीं राज्य में सक्रिय कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 63 पहुंच गई है। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक एवं सचिव डॉ. पेम्पा टी. भूटिया ने रविवार को हेल्थ बुलेटिन में दी। पांच नए मामलों में से दो पूर्वी जिले में और तीन पश्चिम जिले की हैं। संक्रमितों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। सभी संक्रमित व्यक्ति राज्य के बाहर से आए थे और उन्हें राज्य के तीन अलग-अलग एकांतवास केंद्रों में रखा गया था। सचिव भूटिया ने कहा कि पांचों मारिज एसिम्प्टोमेटिक है और सभी को राजधानी गंगटोक के एसटीएनएम अस्पताल की कोरोना शाखा में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन तीन एकांतवास केंद्रों को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, जहां पर उन्हें रखा गया था। इसी तरह, संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की भी जांच की गई है और सभी की रिपोर्ट निगेजिव आई है। उन्होंने कहा कि 12 एसएनटी बस चालकों के नमूने भी परीक्षण के लिए भेजे गए हैं, जिसमें उपरोक्त संक्रमित लोग सवार होकर सिलीगुड़ी से सिक्किम आए थे।हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in