राजधानी गंगटोक में तीन दिनों के लिए टैक्सी सेवा बंद
राजधानी गंगटोक में तीन दिनों के लिए टैक्सी सेवा बंद

राजधानी गंगटोक में तीन दिनों के लिए टैक्सी सेवा बंद

गंगटोक, 21 अगस्त (हि. स.)। राजधानी गंगटोक में शुक्रवार से तीन दिनों के लिए लोकल टैक्सी सेवा बंद कर दी गई है। राजधानी के लोकल टैक्सी चालक संगठनों के छत्र संगठन सेंट्रल ज्वांइट एक्शन कमेटी ने यह निर्णय लिया है। राज्य में कोरोना संक्रमण का मामला तीव्र रूप में फैल रहा है। राजधानी गंगटोक के तीन टैक्सी चालक भी इसकी चपेट में आ गए हैं। इस कारण कमेटी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु ऐसा निर्णय लिया है। लोकल टैक्सी सेवा शुक्रवार सुबह से बंद हो गई है और रविवार शाम तक जारी रहेगी। अब सोमवार से ही राजधानी गंगटोक की सड़कों पर लोकल टैक्सी उपलब्ध होगी। कमेटी के पदाधिकारियों का कहना है कि ड्राइवरों ने लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। इस बंद के दौरान ड्राइवर अपनी टैक्सी को सैनिटाइज करने का काम करेंगे। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग को भी संक्रमित लोगों की पहचान करने में मदद मिलेगी। राजधानी गंगटोक के अंतर्गत पांगथांग से रानीपुल तक लगभग 40 टैक्सी संगठन हैं। हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in