उत्तरी सिक्किम अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त
उत्तरी सिक्किम अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त

उत्तरी सिक्किम अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त

गंगटोक, 20 जून (हि. स.)। सिक्किम में शुक्रवार को कुल 432 लोगों के नमूनों की जांच की गई, जिनमें से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। इसमें 11 कोरोना मरीज भी शामिल हैं, जिनका अस्पतालों में उपचार चल रहा हैं। उन 11 रोगियों के नमूनों की जांच 24 घंटों के बाद फिर से किया जाएगा, अगर फिर से उनकी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। यह जानकारी आज जारी हेल्थ बुलेटिन में राज्य स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक एवं सचिव डॉ. पेम्पा टी. भूटिया ने दी। डॉ. भूटिया ने बताया कि सिक्किम में अब तक कुल 8894 लोगों के नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 70 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। 70 में से 21 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। अब राज्य के अस्पतालों में कुल 49 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या पूर्वी जिले में 20, पश्चिम जिले में 21 और दक्षिण जिले में 29 है। राज्य के चार जिलों में से, उत्तरी जिले में अब तक एक भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है। हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in