supplementary-demand-passed-in-one-day-special-session-of-sikkim-assembly
supplementary-demand-passed-in-one-day-special-session-of-sikkim-assembly

सिक्किम विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र में अनुपूरक मांग पारित

गंगटोक, 26 मार्च (हि.स.)। सिक्किम के मुख्यमंत्री तथा वित्त विभाग के प्रभारी मंत्री प्रेम सिंह तमांग ने शुक्रवार को एक दिवसीय विशेष विधानसभा सत्र में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 19988.13 लाख रुपये का तीसरा अनुपूरक अनुदान मांग पेश किया, जिसे सदन में बिना बहस के पारित किया गया। इसी तरह मुख्यमंत्री तथा वित्त विभाग के प्रभारी मंत्री तमांग ने वित्तीय वर्ष 2021-22 अंतर्गत तीन महीनों (अप्रैल से जून 2021) के लिए 232148.06 लाख रुपये का अनुपूरक अनुदान मांग पेश किया, जिसे सदन में बिना बहस के पारित किया गया। इस राशि का उपयोग केवल वेतन, भत्ता और अन्य विषयों के लिए किया जाएगा। इस राशि का उपयोग नई सामग्री खरीदने और नई सेवाओं के लिए नहीं किया जाएगा। राज्य में प्रस्तावित नगर निकाय चुनावों के कारण वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अनुदान मांग तथा अन्य संबंधित दस्तावेज तैयार नहीं किये जा सकते। इसके अतिरिक्त आज सदन में तीन संशोधन विधेयक भी पेश किये गए। राज्य शिक्षा विभाग तथा कानून विभाग के मंत्री केएन लेप्चा ने क्रमश: 'सिक्किम मणिपाल स्वास्थ्य, चिकित्सा, प्रौद्योगिकीय विज्ञान (संशोधन) विधेयक' और 'सिक्किम समाजों, संघों और अन्य स्वैच्छिक संगठनों (संशोधन) विधेयक' पेश किया, जिन्हें बिना बहस के सदन में पारित किया गया। राज्य शहरी विकास विभाग मंत्री अरूण उप्रेती ने 'सिक्किम नगरपालिका (संशोधन) विधेयक' पेश किया, जिसे हल्की बहस के बाद पारित किया गया। सिक्किम विधानसभा अध्यक्ष एलबी दास ने बताया कि कोविड-19 महामारी के आज केवल एक दिन का सत्र आयोजित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in