सन फार्मा सहित पूर्व जिले के पांच क्षेत्र कंटेंमेंट जोन घोषित
सन फार्मा सहित पूर्व जिले के पांच क्षेत्र कंटेंमेंट जोन घोषित

सन फार्मा सहित पूर्व जिले के पांच क्षेत्र कंटेंमेंट जोन घोषित

गंगटोक, 23 जुलाई (हि. स.)। राजधानी गंगटोक के पास सेतीपुल स्थित सन फार्मा लिमिटेड यूनिट-1 सहित पूर्वी जिले में पांच स्थानों को प्रशासन द्वारा कंटेंमेंट जोन (जोखिम क्षेत्र) घोषित किया गया है। इन स्थानों पर कोरोना संक्रमण के मामले पाए जाने के बाद इसे जोखिम क्षेत्र घोषणा की गई है। जिला प्रशासन ने गुरुवार एक आदेश जारी करते हुए नांडोक-सरमसा जीपीयू के तहत डीपीएच वार्ड, गंगटोक के टीएनए स्कूल के पास डाक विभाग की आवासीय कॉलोनी, रंगपो के पास आईबीएम और माझीगांव और सेतीपुल स्थित सन फार्मा यूनिट-1 को कंटेंमेंट जोन घोषित किया है। आईबीएम और रंगपो के लिए रंगपो के एसडीएम, डाक विभाग की आवासीय कॉलोनी और सन फार्मा के लिए गंगटोक के एसडीएम तथा नांडोक-सरमसा जीपीयू के नांडोक के बीडीओ को इंसीडेंट कमांडर बनाया गया है। उक्त क्षेत्रों में वाहनों और लोगों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in