सिक्किम : 14 नए कोरोना मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 610
सिक्किम : 14 नए कोरोना मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 610

सिक्किम : 14 नए कोरोना मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 610

गंगटोक, 30 जुलाई (हि. स.)। सिक्किम में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। गुरुवार को कुल 14 नए मामले सामने आए हैं। 14 में से 10 पूर्वी जिले के हैं और चार दक्षिण जिले के हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 395 है, जबकि अब तक कुल 610 लोग संक्रमित हो चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. पेम्पा टी. भूटिया द्वारा गुरुवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को ट्रूनेट में कुल 32 नमूनों के परीक्षण किए गए, जिनमें से सभी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। इसी तरह, बुधवार को 459 नमूनों का आरटीपीआर परीक्षण किया गया था, जिसमें 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इसी तरह 12 एंटीजन परीक्षणों में सभी के रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं दूसरी ओर राजधानी गंगटोक के एसटीएनएम अस्पताल से गुरुवार को 16 मरीज घर लौट आए हैं। कोरोना से युद्ध जीतने के बाद अब तक 214 लोग घर लौट चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in