सिक्किम : टीएनए स्कूल में एक विद्यार्थी कोरोना संक्रमित, 14 अप्रैल तक स्कूल बंद

sikkim-one-student-in-tna-school-corona-infected-school-closed-till-14-april
sikkim-one-student-in-tna-school-corona-infected-school-closed-till-14-april

गंगटोक, 03 अप्रैल (हि.स.)। सिक्किम की राजधानी गंगटोक के एक प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान ताशी नामग्याल अकादमी (टीएनए) के एक विद्यार्थी को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल को 14 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। पूर्वी जिला प्रशासन ने राज्य स्वास्थ्य विभाग के समन्वय में टीएनए स्कूल सहित स्कूल के बायज एंड गर्ल्स हॉस्टल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। संक्रमित विद्यार्थी स्कूल के हॉस्टल में रह रहा था। यह जानकारी शुक्रवार देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन में दी गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. पेम्पा भूटिया ने जानकारी दी है कि टीएनए स्कूल का एक विद्यार्थी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। इसलिए पूरे स्कूल परिसर को एक कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कोविड संक्रमित विद्यार्थी के संपर्क में आने वाले अन्य विद्यार्थियों और शिक्षकों की सूची तैयार करना शुरू कर दिया है। आगामी मंगलवार तक सभी का कोविड-19 टेस्ट पूरा हो जाएगा। विद्यार्थियों के लिए छात्रावास में ही रहने की व्यवस्था की गई है। विद्यार्थियों को घर जाने की अनुमति नहीं है। वहीं, स्कूल के प्रधानाध्यापक ने 14 अप्रैल तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। इस दौरान बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि सिक्किम में शिक्षण संस्थान खुलने के बाद पहली बार किसी स्कूल के विद्यार्थी में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in