night-curfew-announced-after-10-pm-in-sikkim
night-curfew-announced-after-10-pm-in-sikkim

सिक्किम में रात दस बजे के बाद नाईट कर्फ्यू की घोषणा

गंगटोक, 17 मार्च (हि. स.)। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने रात 10 बजे के बाद राज्य में नाईट कर्फ्यू की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज शाम जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री तमांग ने राज्य में रात दस बजे के बाद नाईट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। नाईट कर्फ्यू के दौरान रेस्तरां, बार, डिस्को, पब, जिम आदि सभी बंद रहेंगे। इसी तरह, 10:30 बजे के बाद वाहनों का आवाजाही भी बंद रहेगी। मुख्यमंत्री तमांग ने राज्यवासियों से अपील की है कि वे कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए नियमित मास्क पहनें और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते रहें। विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री तमांग आज देश में बढ़ते कोरोना मामलों पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंस में भी सहभागी बने। प्रधानमंत्री ने कोविड प्रोटोकॉल को मजबूत करने तथा रोग की रोकथाम और विशेष देखभाल के लिए मानक संचालन प्रोटोकॉल तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कोरोना वैक्सीन के अपव्यय को रोकने पर भी जोर दिया। उन्होंने दवाई भी और कड़ाई भी के नारे का पालन करने का आह्वान किया है। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुखों ने भाग लिया था।हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in