सिक्किम के लोगों पर दार्जिलिंग के विधायक नीरज जिम्बा के बयान की निंदा
सिक्किम के लोगों पर दार्जिलिंग के विधायक नीरज जिम्बा के बयान की निंदा

सिक्किम के लोगों पर दार्जिलिंग के विधायक नीरज जिम्बा के बयान की निंदा

गंगटोक, 19 जुलाई (हि.स.)। दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक नीरज जिम्बा के एक बयान को लेकर सिक्किम के लोगों में काफी गुस्सा है। उनके इस बयान की कड़ी निंदा की जा रही है। लोगों ने उनसे अपने बयान के लिए माफी मांगने को कहा है। दरअसल, विधायक नीरज जिम्बा ने एक साक्षात्कार के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था कि दार्जिलिंग के लोग सिक्किम के लोगों की तरह नहीं हैं जो जीसीआई सीट पर बिक जाते हैं। सिक्किम के लोगों ने उनके उक्त बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। विभिन्न सामाजिक संजालों के माध्यम से लोग विधायक जिम्बा के बयान की निंदा कर रहे हैं। इसी क्रम में सिक्किम के लोकसभा सांसद इंद्र हांग सुब्बा ने भी विधायक जिम्बा के बयान की निंदा की है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज और ट्विटर अकाउंट के जरिए उक्त बयान की निंदा की है। उन्होंने नीरज जिम्बाको को टैग करते हुए लिखा है, 'मैं विधायक नीरज जिम्बा द्वारा सिक्किम के लोगों पर दिए गए बयान की निंदा करता हूं। उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह वे लोग हैं जिन्होंने प्रस्तावित गोरखालैंड के लिए चली 104 दिनों के आंदोलन में अपनी ऐक्यबता व्यक्त की थी। जो भी हो, सिक्किम के प्रति उनका रुख अब स्पष्ट है।’ वहीं, दार्जिलिंग के लोग भी विभिन्न सामाजिक संजाल के माध्यम से विधायक जिम्बा के उक्त बयान की निंदा कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in