9th-convocation-of-nsd-sikkim-center-concluded
9th-convocation-of-nsd-sikkim-center-concluded

एनएसडी सिक्किम केंद्र का 9वां दीक्षांत समारोह संपन्न

गंगटोक, 25 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी), सिक्किम केंद्र ने गुरुवार को अपना 9वां दीक्षांत समारोह 2019-20 आयोजित किया। राजधानी गंगटोक के एक स्थानीय होटल में आयोजित दीक्षांत समारोह में केंद्र के 20 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। विद्यार्थियों ने नाटकीय कला में एक साल का आवासीय प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम पूरा किया है। इस अवसर पर नेपाली साहित्य परिषद, सिक्किम के अध्यक्ष रुद्र पौड्याल, मुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव एसडी ढकाल, असम के प्रख्यात रंगमंच कलाकार प्रांजल सैकिया, नाट्य कलाकार सीके श्रेष्ठ, केंद्र के निदेशक बिपिन कुमार तथा केंद्र के विद्यार्थी उपस्थित थे। दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए असम के प्रख्यात नाट्य कलाकार प्रांजल सैकिया ने कहा कि एनएसडी, सिक्किम के विद्यार्थी अच्छे वातावरण में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने और अपना प्रयास जारी रखने का संदेश दिया। इसी तरह नाट्य कलाकार सीके श्रेष्ठ ने कहा कि सिखने की कोई उम्र नहीं है, जीवन की अंतिम सांस तक सिखने की प्रक्रिया जारी रहती है। उन्होंने कहा कि नाटक समाज के लिए उपयोगी होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव एसडी ढकाल ने पूर्वीय सभ्यता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नाटक में पूर्वी सभ्यता को अक्षुण्ण बनाए रखने पर जोर दिया गया। नेपाली साहित्य परिषद के अध्यक्ष रुद्र पौड्याल ने एनएसडी, सिक्किम केंद्र के निदेशक बिपिन कुमार के योगदान की सराहना की और कहा कि उनके नेतृत्व में केंद्र बहुत अच्छा काम कर रहा है। उन्होंने सभी कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इससे पहले निदेशक बिपिन कुमार ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में अपना और केंद्र का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कोविड 19 महामारी के दौरान मिले समर्थन के लिए सभी संबंधितों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in