हिरणों को रास आई सज्जनगढ़ सेंचुरी से लेंटाना हटाने की मुहिम
हिरणों को रास आई सज्जनगढ़ सेंचुरी से लेंटाना हटाने की मुहिम

हिरणों को रास आई सज्जनगढ़ सेंचुरी से लेंटाना हटाने की मुहिम

उदयपुर, 02 सितम्बर (हि.स.)। लेकसिटी में स्थित सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य से लेंटाना खरपतवार को हटाने के लिए पिछले माह भर से चलाई जा रही मुहिम यहां के हिरणों को बड़ी रास आती प्रतीत हो रही है। इसका बानगी बुधवार को अभयारण्य क्षेत्र में स्वच्छंद विचरण करते हिरणों के झुण्ड ने प्रदर्शित की है। स्पोटेड डिअर (चीतल) के ये झुण्ड बुधवार को उन क्षेत्रों में घूमते नज़र आए हैं जहां पर उदयपुर पुलिस महानिरीक्षक बिनीता ठाकुर की पहल पर गत दिनों में पुलिसकार्मिकों और अन्य पर्यावरणप्रेमियों ने बेतहाशा पसरे हुए लेंटाना के पौधों को हटाया था। इधर, बुधवार को भी अभयारण्य से लेंटाना को हटाने का कार्य उसी उत्साह से जारी रहा जो जुलाई माह में इसकी शुरूआत के दौरान था। आईजी ठाकुर के साथ बुधवार को भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध व सतर्कता) स्वाति शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक चेतना भाटी व हनुमंतसिंह, एसबीआई की संपर्क अधिकारी प्रीति मुर्डिया, यूनीसेफ की बाल संरक्षण सलाहकार सिंधु बिनुजीत, पक्षी विशेषज्ञ अनिल रोजर्स, वागड़ नेचर क्लब के विनय दवे व आकाश उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में पर्यावरणप्रेमी भी पहुंचे। इससे पूर्व ख्यातनाम फिल्म अभिनेता राहुल सिंह भी सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में बेतहाशा पसरी लेंटाना खरपतवार को हटाने के लिए चलाई जा रही मुहिम से जुड़े। अभयारण्य में श्रमदान कर रहे बालीवुड के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राहुल सिंह ने मंगलवार को कहा कि शुरू से ही वे पर्यावरण संरक्षण से जुड़े अभियानों में सक्रिय रहे हैं। बालीवुड फिल्म द गाजी अटेक, चितकबरे, कच्ची सड़क, खिलाड़ी 786 सहित कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हाथियों के संरक्षण के लिए ‘पब्लिक’ संस्थान के साथ भी उन्होंने कार्य किया है और उदयपुर में जब उन्होेंने देखा कि 519 हेक्टेयर में फैले सज्जनगढ़ अभयारण्य में लेंटाना के कारण वन्यजीवों का बसेरा संकट में है और लेंटाना उन्मूलन की मुहिम खुद आईजी बिनीता ठाकुर चला रही है तो वे इससे स्वतः ही जुड़ गए। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in