स्वर्ण नगरी जैसलमेर में देर रात से बारिश का दौर जारी
स्वर्ण नगरी जैसलमेर में देर रात से बारिश का दौर जारी

स्वर्ण नगरी जैसलमेर में देर रात से बारिश का दौर जारी

जैसलमेर, 31 अगस्त (हि.स.)। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद से बीते चौबीस घंटे से मेहबाबा मेहरबान है। जिले के पोकरण उपखंड सहित कई सीमावर्ती ग्रामीण इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। रविवार रात के बाद से ही शहर में शुरू हुई रुक रुक कर झमाझम बारिश का क्रम सोमवार अल सुबह के बाद से कभी धीमे तो कहीं तेज रूप से जारी है। मौसम विभाग ने सुबह साढ़े आठ बजे तक 59.8 एम एम बारिश रेकॉर्ड की है।शहर में रात को 8 बजे शुरू हुई बरसात देर रात करीब 2 बजे तक जारी रही।जिले के रामगढ़, मोहनगढ़, पोकरण, रामदेवरा, फतेहगढ़ देवीकोट, नाचना, लाठी आदि कई ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी रात सुखद रिमझिम बारिश का क्रम चलता रहा।शहर में मूसलाधार बरसात का क्रम खबर लिखने तक जारी है। अत्यधिक बारिश के निरंतर रहने से सोनार किेले कि कई जर्जर इमारतों समेत शहर के कई कमजोर जर्जर मकान परेशानी का कारण बन सकते हैं। जैसलमेर शहर के विश्व विख्यात गड़ीसर सरोवर में मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के बंधे से पानी की आवक जारी है। पश्चिमी राजस्थान के सबसे ऐतिहासिक व श्रद्धा का केंद्र रामदेवरा का रामसरोवर तालाब भी लबालब भर गया है। भादवा महीने में जैसलमेर के कई क्षेत्रों सावन का अहसास हो रहा है।सोमवार सुबह से कई ग्रामीण इलाक़ों में तेज बारिश का दौर पुनः शुरू हुआ है। इस बारिश से कई बरसाती नदिया, नाले उफान पर है, कई गवाई नाडियो, तालाब लाबाबब भर गए हैं ओर कई मार्गो पर बरसाती नदियां चलने से आवागमन बाधित होने की जानकारी मिली है। भादासर गांव का शहर से सड़क टूटने की भी जसनकारी मिल रही है। प्रशासन द्वारा ऐसी जगह से यात्रा के दौरान सावधानी बरतने को कहा है की पानी उतरने के बाद ही वहां से यात्रा करे।शहर सहित बारिश वाले ग्रामीण इलाकों में दिनचर्या अस्तव्यस्त है।लोगबाग अपने घरों में ही दुबके है वहीं कच्ची बस्तियों ओर निचले इलाकों में रहने वाले वाले लोग रोजमर्रा की जरूरी चीजों के लिए परेशान दिखाई दे रहे हैं। हिंदुस्थान समाचार/ भाटिया / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in