स्कूल्स बंद रखने की मियाद बढ़ी तो दूसरी तरफ सरकार को चक्काजाम की चेतावनी
स्कूल्स बंद रखने की मियाद बढ़ी तो दूसरी तरफ सरकार को चक्काजाम की चेतावनी

स्कूल्स बंद रखने की मियाद बढ़ी तो दूसरी तरफ सरकार को चक्काजाम की चेतावनी

जयपुर, 18 नवम्बर (हि.स.)। एक तरफ राज्य सरकार ने प्रदेश की स्कूलों को बंद रखने की मियाद 15 दिन बढ़ाकर 30 नवम्बर कर दी हैं, वहीं दूसरी तरफ फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ऑफ राजस्थान के बैनर तले निजी स्कूलों के संचालकों ने सरकार को दो दिन का अल्टीमेटम देकर चक्काजाम की चेतावनी दे दी है। राज्य के गृह विभाग ने बीती रात आदेश जारी कर प्रदेश की स्कूल्स, कॉलेज, शैक्षणिक व कोचिंग संस्थान तथा नियमित कक्षा गतिविधियों के बंद रखने की मियाद 16 नवम्बर से बढ़ाकर 30 नवम्बर की है। गृह विभाग के शासन सचिव एनएल मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी किए। दूसरी तरफ राजधानी जयपुर के फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ऑफ राजस्थान के बैनर तले निजी स्कूल के संचालकों और शिक्षकों का धरना बुधवार को नौंवे दिन भी लगातार जारी रहा। प्रदेश के विभिन्न जिलों से निजी स्कूल संचालक धरने में शामिल हुए और सरकार को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि सरकार ने दो दिन में उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की तो वे पूरे प्रदेश में चक्काजाम करेंगे। पांच नवंबर से शहीद स्मारक पर निजी स्कूल संचालकों का धरना जारी है। फोरम की प्रवक्ता हेमलता शर्मा और सीमा शर्मा 10 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठी हैं। स्कूल संचालकों का कहना है कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब 50 हजार निजी स्कूलों के 11 लाख शिक्षकों और कर्मचारियों को काली दीवाली मनाने पर मजबूर होना पड़ा। फीस कटौती के आदेश के विरोध में चल रहे धरने पर अनशनकारी हेमलता शर्मा ने सरकार को चेताया है कि 22 नवंबर तक सरकार ने समाधान नहीं किया और वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया तो निजी स्कूल संचालक व शिक्षक शिक्षामंत्री के विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे। शिक्षामंत्री के लक्ष्मणगढ़ सीकर स्थित आवास के बाहर महापड़ाव शुरू किया जाएगा। दूसरी तरफ शिक्षामंत्री गोविंदसिंह डोटासरा का कहना है कि स्कूल संचालकों से वार्ता के द्वार खुले हैं। वे कभी भी आ सकते हैं। सरकार ने वार्ता से इनकार नहीं किया है। वे मेरे निजी मकान पर आना चाहते हैं तो स्वागत है। मैं एक शिक्षक का बेटा हूं। शिक्षक का सम्मान करना जानता हूं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in