सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में विधायक कैलाश त्रिवेदी की अंत्येष्ठि
सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में विधायक कैलाश त्रिवेदी की अंत्येष्ठि

सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में विधायक कैलाश त्रिवेदी की अंत्येष्ठि

भीलवाड़ा, 07 अक्टूबर (हि.स.)। भीलवाड़ा के सहाड़ा विधायक स्व कैलाश त्रिवेदी की सैकड़ों लोगों की मौजूदगी अंत्येष्ठि हुई। उनके पुत्र संदीप त्रिवेदी ने मुखाग्नि दी। इस दौरान विधायक त्रिवेदी के चाहने वालों ने जब तक सुरज चांद रहेगा कैलाश त्रिवेदी तेरा नाम रहेगा से शमशान घाट को गुंजायनमान कर दिया। इससे पूर्व उनके पेतृक गांव रायपुर में हजारों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। उनका मंगलवार को मेंदाता गुड़गांव में कोरोना संक्रमण के बाद बिगड़ी तबीयत से निधन हो गया था। उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को रात में जिला कांग्रेस कार्यालय तथा आज सुबह गंगापुर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया। जहां सैकड़ों लोगों ने पहुंच अपने नेता को पुष्पांजलि अर्पित की। अंत्येष्ठि में प्रदेश सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, मांडल विधायक रामलाल जाट, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष चेतन डीडवानिया, पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाड़ा, महावीर प्रसाद जीनगर, विवेक धाकड़ सहित जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण शामिल हुए। इसके अलावा प्रदेश के पूर्व मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर, पूर्व मंत्री डा. रतनलाल जाट, पूर्व विधायक डा. बालूराम जाट, भाजपा जिला अध्यक्ष लादूलाल तेली सहित कई भाजपा नेता भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। आज सुबह उनके पेतृक गांव रायपुर में ज्यों ही अंतिम यात्रा प्रांरभ हुई वैसे ही गांव के हजारों लोग अंतिम विदाई के लिए वहां पर एकत्र हुए। स्थानीय पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों को कोरोना के कारण सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। रायपुर क्षेत्र गांव में निवास स्थान से अंतिम यात्रा शुरू हुई। हजारों लोगों ने नम आंखों से अपने नेता को विदाई दी। पूरे गांव में घूमकर अंतिम यात्रा पहुंचेगी सुरास रोड श्मशान घाट पहुंचेगी। आज उनके सम्मान में रायपुर के बाजार बंद रखे गये। इस मौके पर अंतिम यात्रा रायपुर के गांव के प्रमुख बाजारों से होकर शमशान घाट पहुंची जहां उनकी अंत्येष्ठि हुई। इस दौरान आस पास के गावों से सैकड़ों की तादाद में लोग वहां जमा हुए। उपखंड अधिकारी विकास पंचोली की अगुवाई में पुलिस व प्रशासन की ओर से रायपुर कस्बे व शमशान घाट पर सोशल डिस्टेसिंग की पालना कराते हुए सेनेटाईजेशन का कार्य किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in