सेटेलाइट चिकित्सालय में स्माईल फाउंडेशन ने भेंट किये 20 ऑक्सीजन सिलेंडर
सेटेलाइट चिकित्सालय में स्माईल फाउंडेशन ने भेंट किये 20 ऑक्सीजन सिलेंडर

सेटेलाइट चिकित्सालय में स्माईल फाउंडेशन ने भेंट किये 20 ऑक्सीजन सिलेंडर

भीलवाड़ा, 21 सितम्बर (हि.स.)। भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा की उपखंड अधिकारी डा. शिल्पा सिंह ने सोमवार को सेटेलाइट चिकित्सालय का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने चिकित्सा प्रभारी डा. अशोक जैन से सुविधाओं की जानकारी ली तथा कहा कि चिकित्सकों के रिक्त पदों के संबंध में जिला कलेक्टर से वार्ता कर समाधान की बात कही। उपखंड अधिकारी डा. सिंह ने बाद में चिकित्सालय के ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम, वार्ड, एक्सरे व लेबोरेट्री, एमरजेंसी सुविधा, सहित विभिन्न शाखाओं का दौरा कर वहां बारीकी से जानकारी प्राप्त की। उन्होने चिकित्सालय की साफ सफाई तथा एयरकुल्ड तथा सेंट्रल आक्सीजन सिस्टम की सराहना की। उन्होंने शाहपुरा में स्वीकृत आईसीयू व डायलिसिस यूनिट के बारे में भी जानकारी लेकर कहा कि स्वीकृत राशि के लिए वो जिला कलेक्टर से वार्ता करेगी। उपखंड अधिकारी डा. सिंह ने इस दौरान स्माईल फाउंडेशन व सदभावना सेवा ट्रस्ट की ओर से सेटेलाइट चिकित्सालय को भेंट किये गये 20 आक्सीजन गैस सिलेंडर का लोकार्पण किया। स्माईल फाउंडेशन के अनिल लोढ़ा ने बताया कि 20 सिलेंडर मय रेग्यूलेटर तथा गैस से भराकर मय दो स्टेंड व चाबी के वर्तमान कोरोना के संकट को देखते हुए भेंट किये गये है। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in